27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

गरीबों को कंट्रोल की दुकान से मिलने वाले शासकीय गेहूँ-चावल की हो रही है कालाबाजारी, दो आरोपियों को 152 बोरी गेहूँ व 38 बोरी चावल के कट्टों के साथ वाहन सहित लालबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दिनांक 15.12.21 को लालबाग पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि शासकीय गेहूँ-चावल वाहन क्रमांक MP-09-GE-6127 आयशर गाड़ी से शासकीय अनाज अवैध रूप से कालाबाजारी करते हुए पातोंडा रोड़ स्थित गोडाउन में उतारा जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा गोडाउन पर दबिश दी गयी। मौके पर दो व्यक्तियों द्वारा आयशर गाड़ी से गेहूँ-चावल की बोरियाँ उतारकर गोडाउन में रखी जा रही थी। घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा गया। दोनों से पूछताछ करते उन्होंने अपना नाम 1. मुदस्सर पिता फ़रीद अहमद, निवासी गाँधी कालोनी, लालबाग 2. मोहम्मद इऱफान पिता नाज़िर अथर, नि. गाँधी कालोनी, लालबाग बताया। उनसे शासकीय गेहूँ-चावल के कट्टों के संबंध में पूछने पर मुदस्सर नाम के व्यक्ति ने बताया कि वह आयशर वाहन का ड्राइवर है। उक्त शासकीय गेहूँ-चावल सीडब्ल्यूसी बुरहानपुर वेयर हाउस रेणुका से उसे आपूर्ति स्टोर झिरपांजरियां ले जाने के लिए 152 बोरी गेहूँ व 38 बोरी चावल के कट्टे प्राप्त हुए थे।जिसे कालाबाजारी करते हुए मोहम्मद इऱफान के गोडाउन में उतार रहे थे। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गोडाउन को सील किया गया। आयशर वाहन मय अनाज 152 बोरी गेहूँ व 38 बोरी चावल के जप्त कर थाने लाया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना लालबाग पर अपराध क्र. 828/21 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान आने वाले तथ्यों व साक्ष्य के आधार पर शासकीय अनाज की कालाबाजारी करने वाले अन्य तत्वों के विरुद्ध भी पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

बुरहानपुर जिले के पोस्ट ऑफिस में अस्थाई कर्मचारी ने आर.डी.अकाउंट के ग्राहक के रूपयों का किया गबन,न्यायालय ने गबन करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन किया निरस्त

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के पूर्व विधायक हारून सेठ के भतीजे एवं कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व संचालक क़ैसर अंसारी का हृदयघात से आकस्मिक निधन

Public Look 24 Team

संक्रांति पर्व पर सद्भावना मंच द्वारा नागरिकों को बांटे सुरक्षा कवच मास्क,नियमित रुप से पहनने का किया गया आग्रह।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!