27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

जानिएं बुरहानपुर जिले के कौन से गांव बने रेड जोन, चिन्हित इन गांवों में कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने के लिए कलेक्टर ने जारी किये निर्देश

बुरहानपुर- जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार संपूर्ण जिले में कोरोना कर्फ्यू का सख्ती के साथ अधिकारियों द्वारा पालन करवाया जा रहा हैं। जिले के विभिन्न ग्रामों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इन्हें रेड जोन में रखा गया हैं।
यह गांव रेड जोन में –
रेड जोन में ग्राम अंबाडा, खकनार, सांडसकला, डोईफोडिया, सिवल, नायर, डाबियाखेडा, तुकईथड़, देड़तलाई, कारखेड़ा, सांईखेड़ा, अंधारवाड़ी, भातखेड़ा, गुलई, सारोला, दापोरा, जैनाबाद, मोहम्मदपुरा, खामनी, निम्बोला, बोदरली, चापोरा, लोधीपुरा, डोंगरगांव, धुलकोट, खारी, नाचनखेड़ा, टिटगांव, बसाढ़, ईच्छापुर, मोहद, फोफनार, बख्खारी, भावसा, बिरोदा, बोरसल, धामनगांव, पातांेडा, सेलगांव, आलमगंज, बड़सिंगी, बहादरपुर, बंभाड़ा, बोरीबुजुर्ग, खड़कोद और मैथाखारी शामिल है।  
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त गांवों में संक्रमण की चेन तोड़ने को प्राथमिकता देते हुए कोरोना कर्फ्यू का विशेष पालन करवाना सुनिश्चित करें एवं कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन करने पर सख्ती के साथ कार्यवाही करें। उक्त गांवों के निवासियों से जिला प्रशासन अपील करता है कि प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का पालन करें एवं कोरोना की चेन तोड़ने में सहयोग प्रदान करें।

Related posts

तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक से कार से दो व्यक्तियों को टक्कर मारकर मृत्यु कारित करने वाले आरोपी को हुई सजा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में 11 सितम्बर को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रिसिटिंग बैठक सम्पन्न

Public Look 24 Team

अपनी माँगों को लेकर चौथे दिन भी जारी रहा तहसील कार्यालय के बाहर राज्य अध्यापक संघ मध्य प्रदेश का धरना

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!