28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

जीपीएफ की राशि, ग्रेच्युटी एवं पेंशन बनाने के लिए रिटायर्ड शिक्षक से बाबु ने माँगी रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

आवेदक उखर्डू पिता मोरुजी सावकारे ने 21.9.2021 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय इंदौर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया कि आवेदक प्रधान पाठक के पद से 31.3.2021 को सेवानिवृत्त हो चुका है सेवानिवृत्ति पश्चात जीपीएफ की राशि, अवकाश भुगतान की राशि, ग्रेच्युटी एवं पेंशन बनाना थी इसके संबंध में आवेदक बीईओ कार्यालय के बड़े बाबू श्री रामचरण पटेल से सेवानिवृत्त पश्चात कई बार मिला और अपने सेवानिवृत्ति पश्चात मिलने वाले सभी भुगतान को कराने का अनुरोध किया इसके पश्चात श्री रामचरण पटेल बड़े बाबू ने सितंबर 2021 में आवेदक की ग्रेजुएटी एवं पेंशन का निर्धारण कर दिया और आवेदक को कहा कि मैंने तुम्हारी ग्रेच्युटी एवं पेंशन का काम कर दिया है आवेदक ने जीपीएफ की राशि, अवकाश भुगतान की राशि के संबंध में बात की तो बड़े बाबू रामचरण पटेल ने कहा मैंने तुम्हारा आधा काम कर दिया है और तुमने अभी तक कुछ खर्चा पानी नहीं दिया । अब तुम खर्चा पानी करोगे तभी तुम्हारा काम होगा और इसके पश्चात आवेदक से रिश्वत राशि की मांग करने लगा आवेदक को दिए गए वॉइस रिकॉर्डर में आवेदक द्वारा आरोपी की रिश्वत की मांग की बातचीत को रिकॉर्ड किया गया रिकॉर्डिंग के दौरान आवेदक से 80000/- की राशि की मांग की गई जिस पर ट्रैप का विधिवत आयोजन किया जाकर आज दिनांक 22.9.2021 को श्री रामचरण पटेल,लेखापाल, बीईओ कार्यालय खकनार,जिला बुरहानपुर को 30000/- की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया…. आगे की कार्रवाई जारी है

Related posts

बुरहानपुर जिला प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल का अचानक स्वास्थ्य हुआ खराब, निजी चिकित्सालय में किया भर्ती

Public Look 24 Team

मेघनगर बेकाबू हुआ कोरोना,एक दिन में 20 पोजेटिव आये सामने कोरोना विस्फोट

Public Look 24 Team

नगरीय निकाय चुनाव 2022
बुरहानपुर नगरीय निकाय चुनाव में स्थानीय नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर, उपनगर लालबाग बनेगा निगम चुनाव का केन्द्र बिन्दु

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!