29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

नहीं करा पा रहे हैं सरकारी परिसर खाली ,रेत माफियाओं से सीएमओ की सांठगांठ

सिराली।। सिराली ग्राम पंचायत नगर पंचायत में तब्दील होने के बाद ऐसा महसूस किया जा रहा था आम जनता को विकास एवं न्याय पूरी तरह मिल पाएगा किंतु वर्तमान परिस्थिति में देखने में यह आ रहा है कि आम जनता सुविधाओं से मोहताज हो रही है एवं माफिया राज हावी होता जा रहा है ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें रेत माफियाओं के सामने सीएमओ आत्माराम सांवरे बौने साबित हो रहे हैं रेत माफियाओं द्वारा नगर के मुख्य मार्ग पर जगह-जगह ढेरी लगाकर अवैध तरीके से रेत का व्यवसाय किया जा रहा है मामला यहां तक नहीं रुकता नया बस स्टैंड परिसर की भूमि पर भी उन्होंने अपना कब्जा जमा रखा है इस संबंध में सीएमओ सिराली से विगत 1 सप्ताह पूर्व से चर्चा की गई थी जिसमें उन्होंने बताया था कि 24 घंटे के अंदर जिन लोगों ने बस स्टैंड परिसर में रेत एवं गिट्टी का अवैध व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें तुरंत हटाया जाएगा किंतु वर्तमान में 1 सप्ताह बीतने के बाद भी सीएमओ द्वारा रेत माफियाओं को नोटिस तक जारी नहीं कर पाए जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नोटिस बन रहा है बनने के बाद उन्हें नोटिस दिया जाएगा और परिसर खाली कराया जाएगा वही मुख्य मार्ग पर जो जगह-जगह रेत एवं गिट्टी के अवैध स्टाक किया गया है उन्हें भी हटाया जाएगा नहीं हटाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी एवं उक्त रेत गिट्टी जबकि जाएगी सीएमओ द्वारा विगत 5 दिनों से रोजाना कहा जाता है कि उन्हें नोटिस दिया जाएगा लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते एवं सांठगांठ के तहत वे नोटिस नहीं दे पा रहे हैं

Related posts

आदिवासी बिशन की हत्या के मामले में अरूण यादव के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी से की मुलाकात,दोषियों पर कड़ी कार्यवाही, मृतक के परिवार को सुरक्षा मुहैया एवं उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग की

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में आज शाम में फिर 29 लोगों कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट हुई प्राप्त, जानिएं जिले में किन क्षेत्रों में मिले कोरोना पाजिटिव?

Public Look 24 Team

झिरन्या उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना को लेकर आंदोलनरत किसानों-ग्रामीणों से पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने की मुलाकात*

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!