20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला भाजपा मध्यप्रदेश शैक्षणिक

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी बनी उर्दू एवं मराठी माध्यमों के स्टूडेंट्स के लिए वरदान, अब समाधान की आशा जगी


बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर की दारूस सुरूर एजुकेशन सोसाइटी और उसके पदाधिकारीगण ने रुक जाना नहीं योजना को लेकर जो आंदोलन किया था। जिसमें कई दिनों से प्रयास के बावजूद सफलता नहीं मिल रही थी। अब उन्हें सफलता मिलने की उम्मीद हो गई है और जल्द ही इसका समाधान होने की आशा व्यक्त की जा रही है। क्योंकि इस काम का बीड़ा बुरहानपुर की जागरूक नेत्री, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी में उठा लिया है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी ने उर्दू माध्यम के साथ मराठी माध्यम का भी बीड़ा उठाया है। श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी के प्रभाव और भोपाल तक पकड़ से विद्यार्थियों को उम्मीद हो गई है इस काम में उन्हें अब निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। राजस्थान के डोरी से वापसी के बाद बुरहानपुर पहुंचने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग की ‘‘रूक जाना नहीं योजना‘‘ के तहत उर्दू मीडियम में आवेदन नहीं कर पाने से विद्यार्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसका अतिशीघ्र समाधान निकाला जाएगा और विद्यार्थी परीक्षा दे सकेंगा। इस हेतु श्रीमती चिटनिस ने स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार एवं स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सहित संबंधित उच्चाधिकारियों से पत्राचार एवं चर्चाकर उक्त समस्या के समाधान निकालने की बात कही थी। जिसका जल्द ही समाधान निकालते हुए उर्दू एवं मराठी मीडियम के विद्यार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि सरकार द्वारा रूक जाना नहीं योजना इसलिए लागू की है कि विद्यार्थियों को अवसर मिले। उन्होंने बताया कि बुरहानपुर जिले में संचालित उर्दू माध्यम के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम 2023 में लगभग 180 छात्र अनुत्तीर्ण हुए है। यह छात्र ‘‘रूक जाना नहीं‘‘ योजना अंतर्गत परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते है, किंतु पोर्टल पर उर्दू एवं मराठी के छात्रों को सुविधा उपलब्ध नहीं है। इन विद्यार्थियों के लिए समस्याओं का समाधान करते हुए अतिशीघ्र ही विशेष व्यवस्था की जा रही है। निश्चित रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी बधाई के पात्र हैं।

Related posts

ग्राम बडझीरी में कल होंगे भगवान कार्तिकेय स्वामी के दिव्य दर्शन

Public Look 24 Team

नगर पालिका परिषद हरदा के पार्षद पद के लिए अंतिम दिन 91 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में मामूली विवाद में गला रेतकर कर दी युवक की कर दी हत्या

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!