25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस के प्रयासों के परिणाम स्वरूप भावसा मध्यम सिंचाई परियोजना की नहर प्रणाली को मिली तकनीकी स्वीकृति, जल्द जारी होंगे टेंडर

बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के अथक प्रयासों एवं सतत् मानिटरिंग के परिणाम स्वरूप भावसा मध्यम सिंचाई परियोजना की नहर प्रणाली को तकनीकी स्वीकृति मिलकर निविदा प्रकाशन हेतु कार्यवाही पूर्ण की जा चुका है। जिससे क्षेत्रवासियों में हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने जानकारी देते हुए बताया कि टर्न की पद्धति के आधार पर बुरहानपुर विधानसभा अंतर्गत भावसा मध्यम सिंचाई परियोजना में दबावयुक्त पाईप लाईन से 3750 हेक्टेयर में सूक्ष्म सिंचाई हेतु संपूर्ण नहर निर्माण कार्य एवं 60 माह तक मरम्मत संचालन तथा रख-रखाव निर्माण एजेंसी द्वारा किया जाएगा।
श्रीमती चिटनिस ने बताया कि भावसा मध्यम सिंचाई परियोजना के नहर कार्य की पुनरीक्षित तकनीकी स्वीकृति अधीक्षण यंत्री कार्यालय के आदेश क्रमांक 8/9 डब्ल्यू खरगोन के दिनांक 05/01/2022 द्वारा 4428.77 लाख की प्राप्त होकर निविदा प्रारूप एवं चेक लिस्ट तैयार कर कार्यालय मुख्य अभियंता के कार्यालयीन पत्र क्रमांक 01/ए/सा-1/न.ता./2022 दिनांक 13/01/2022 इंदौर द्वारा मुख्य अभियंता (प्रोक्योरमेंट) जल संसाधन विभाग, भोपाल को निविदा प्रकाशन हेतु प्रेषित किया जा चुका है, अतिशीघ्र टेंडर जारी हो सकेंगे।
ज्ञात हो कि पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट से मुलाकात कर बुरहानपुर जिले की अनेक सिंचाई परियोजनाओं के साथ-साथ 104 करोड़ की लागत से निर्मित हो रही जिले की प्रथम भावसा मध्यम सिंचाई परियोजना के नहर निर्माण कार्य को स्वीकृति जारी कर निविदा आमंत्रित किए जाने का अनुरोध किया था। जिसके परिणाम स्वरूप कार्यवाही पूर्ण होकर निविदा जारी किए जाने हेतु कार्यवाही हो चुकी है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर जिले के अंतर्गत निर्माणाधीन भावसा मध्यम सिंचाई परियोजना के बांध का कार्य प्रगति पर है। जिसकी ग्रेविटी दबाव नहर प्रणाली द्वारा सिंचाई का प्रावधान है। इसकी निविदा आमंत्रित कराने हेतु अनुरोध किया था। जिससे बांध कार्य के निर्माण के साथ नहर का कार्य भी आगामी वर्षा के पूर्व पूर्ण किया जा सके और जिससे क्षेत्र के किसानों को सिंचाई का समय पर लाभ मिल सके।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री श्रीमती चिटनिस के अथक प्रयासों एवं सतत् मानीटरिंग के परिणामों से बुरहानपुर जिले की प्रथम भावसा मध्यम स्वदबाव सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य जारी है। 276 हेक्टेयर भूमि जो डूब में आ रही थी उसे वन विभाग को अन्य स्थान पर भूमि उपलब्ध कराकर इसका क्लियररेंस कराया गया। साथ ही प्रोजेक्ट में फेरबदल के परिणाम स्वरूप 11 हेक्टेयर किसानों की भूमि अब डूब में नहीं आएगी। डूब में आ रहे ग्राम चौंडी के रहवासियों को मुआवजा राशि का वितरण पूर्व में ही किया जा चुका है। 1402 मीटर लंबाई, 28 मीटर हाईट तथा 140 बैस हेडवर्क (पाल) के निर्माण कार्य से कार्य आरंभ किया जा चुका है। परियोजना से 20-25 गांवों के ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सकेंगा। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि परियोजना की लागत 104.45 करोड़ एवं सिंचाई क्षमता 2310 हेक्टेयर से अधिक है। भावसा मध्यम सिचाई परियोजना में प्रस्तावित मुख्य बांध स्थल पर 75 प्रतिशत निर्भरता पर जल की आवक 13.64 मि.घ.मी. है। बांध की कुल जल भराव क्षमता 16.38 मि.घ.मी. होकर जीवित जल भराव क्षमता 13.64 मिलियन घन मीटर रूपांकित है। परियोजना की रूपांकित रबी सिंचाई 2310 हेक्टेयर है। बांध का डूब क्षेत्र लगभग 271.76 हेक्टेयर होगा, जिसमें 129.60 हेक्टेयर वनभूमि कृषि पट्टाधारी एवं वनभूमि 142.16 हेक्टेयर बांध के डूब क्षेत्र में अन्य शासकीय भूमि, निजी भूमि अथवा परिवार प्रभावित नहीं हो रही है।
पूर्व मंत्री श्रीमती चिटनिस ने कहा कि इस बहुप्रतिक्षित सिंचाई के निर्माण से ग्राम भावसा, खामनी, मोहद, बंभाड़ा, बड़सिंगी, तुरकगुराड़ा, पिपरी, खारी, मालवीर, चौंदी, दहीहंाडी, फोफनार, रायगांव, नीमगांव, संग्रामपुर एवं बख्खारी सहित 20 से 25 गांवों के भूजल स्तर में वृद्धि होकर लगभग 2310 हेक्टयर से अधिक क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। जिससे कृषि क्षेत्र में खुशहाली और कृषकों के लिए यह योजना वरदान सिद्ध हो सकेगी।

Related posts

मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों के विभिन्न करों के अधिभार में मिलेगी 100 प्रतिशत तक की छूट

Public Look 24 Team

शिवालयों में हुआ पीएम नरेंद्र मोदी के केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में विकास कार्यों के उद्घाटन का सीधा प्रसारण

Public Look 24 Team

पत्नी ने करवा दी अपने ही पति की पिटाई, मारपीट करने वाले आरोपीगण पुलिस की गिरफ्त में

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!