27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर के व्यापारियों से धोखाधड़ी करके लाखों का माल हडपने वाले जलगांव जामोद के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

उनके कब्ज़े से छः लाख रुपए का सामान किया जप्त

बुरहानपुर के व्यापारियों से धोखाधड़ी करके लाखों का माल हडपने वाले जलगांव जामोद के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

उनके कब्ज़े से छः लाख रुपए का सामान किया जप्त

बुरहानपुर- शहर की कई दुकानों से सामान ख़रीदकर व्यापारियों से धोखाधड़ी करने वाले जळगाव जामोद(महाराष्ट्र) के तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस बुरहानपुर ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दिनांक 10/02/22 को फरियादी आशुतोष कुमार दुधे निवासी सिलमपुरा ने कोतवाली थाने पर रिपोर्ट किया कि मेरी दुकान शंकरलाल सेवकराम फर्म पर तीन व्यक्ति आए। उनके द्वारा 3 सिलाई मशीन खरीदी गई। नगद पैसा न होने का कहकर उनके द्वारा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का एक चेक सिलाई मशीनों की कुल कीमत 22500/- रुपए का दिया गया जो मेरे द्वारा बैंक में प्रस्तुत करने पर खाते में अपर्याप्त राशि बता कर चेक लौटा दिया गया। बाद अब्दुल सादिक से संपर्क करने पर उसने संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया व टालमटोल करने लगा। उसके द्वारा दिया चेक आज दिनांक तक क्लियर नहीं हुआ है। उक्त तीनों व्यक्तियों अब्दुल सादिक देशमुख, सैयद अनीश तथा नजीम बैग द्वारा मोहम्मद मर्चेंट से 25 नग दरवाजे कीमती 63,425 रुपये, जितेंद्र मालवीय से एक बड़ी थ्रेशर मशीन कीमती 2,60,000/-, जगदीश सोलंकी से एक पानी की मोटर 5 एचपी की कीमती 13000 रुपये, प्रतीक सिंह बैस से 42 बंडल ड्रिप कीमती 92,450 रुपये तथा ए.सी.राम से 70 नग सेंट्रिंग प्लाय कीमती 1,10,112 रुपये की ठगी कर छल पूर्वक प्राप्त करके षड्यंत्र कर हानि पहुँचाई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 116/22 धारा 417,418, 420, 120 (बी) भादवी का कायम कर विवेचना में लिया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय तथा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा टीम गठित की गई। टीम द्वारा आरोपी (1) सादिक़ पिता अब्दुल ख़ालिक़ देशमुख, उम्र 55 साल निवासी सुल्तानपुरा जळगाव जामोद (2) सै. अनीस पिता सै. शफ़ी , नि. सुल्तानपुरा जळगाव जामोद (3) नदीम बेग उर्फ़ नदीम टेलर पिता हसन बेग निवासी काज़ीपूरा, जळगाव जामोद को गिरफ्तार कर तीनों आरोपियों से एक हडम्बा थ्रेशर मशीन, ड्रिप नली के 42 बंडल, तीन सिलाई मशीन, तीन सीलिंग फैन, 16 दरवाजे कुल कीमती करीबन 6,00,000/- (छः लाख रुपए) का सामान जप्त किया गया बाद दिनांक 17.02.22 को तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली निरीक्षक संजय पाठक, ए.एस.आई. अजेश जैसवाल, प्र.आर. संदीप कैथवास,
प्र. आर. नईम खान, आर. अनिल व आर. करण सिंह का प्रशंसनीय योगदान रहा।

Related posts

माँ के हत्यारे को हुआ आजीवन कारावास, अपनी माता की हत्या के जुर्म में धारा 302 में में न्यायालय ने दी सजा

Public Look 24 Team

अज्ञात बीमारी से बीमार हुए सैकड़ों दुधारू पशु, सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग से त्वरित इलाज कर पशु चिकित्सा विभाग ने बचाई जान

Public Look 24 Team

जानिएं जिले में 45 से 60 वर्ष आयु के नागरिकजनों, फ्रन्ट लाईन वर्कर्स तथा हेल्थ वर्कर्स का 31 मई, 2021 को टीकाकरण स्थल कौन सा है?

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!