20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक सोशल सर्विसेस

बुरहानपुर जिले में पहली बार “वित्तीय प्रबंधन से महिला सशक्तिकरण’ पर सेमिनार का हुआ आयोजन, CA. प्रशांत श्रॉफ़ ने महिलाओं को सिखायें वित्तीय प्रबंधन के गुर

देखने में आता है की अधिकांश भारतीयों घरों में वित्तीय प्रबंधन एवं उद्योग व्यापार से संबंधित निर्णय घर के पुरुष ही लेते है एवं अधिकांश महिलाएँ इस संबंध में अनभिज्ञ ही रहती है ।

Prashant Shroff and Associates (PSA) द्वारा यह महसूस किया गया कि महिलाओं में ना सिर्फ़ वित्तीय साक्षरता होनी चाहिए वरन् उन्हें व्यापार से संबंधित कुछ आवश्यक बातों का ज्ञान भी होना चाहिए ताकि समय आने पर वह वित्तीय निर्णय लेने में सक्षम हो ।

अतः PSA ने इस रोचक विषय ‘वित्तीय प्रबंधन से महिला सशक्तिकरण’ पर सेमिनार आयोजित किया जिसमें CA. प्रशांत श्रॉफ़ ने में महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन के गुर सिखायें ।

सेमिनार में महिलाओं को यह बताया गया की बचत कैसी की जाए, अपने बच्चों की शिक्षा एवं विवाह का वित्तीय प्रबंधन कैसे किया जाये, रिटायरमेंट की प्लानिंग एवं अपने पति के व्यापार में कैसी भागीदारी निभायी जा सकती है यह बताया गया । साथ ही अगर एक गृहणी अब उद्योगपति बनाना चाहे तो उसे क्या करना चाहिए यह भी CA. प्रशांत श्रॉफ़ द्वारा विस्तार से समझाया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती प्रेमा बेन श्रॉफ़, शीतल बेन श्रॉफ़ एवं CA. अमिता जैन द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई । वरिष्ठ कर सलाहकार श्री सुरेश श्रॉफ़ के द्वारा भी महिलाओं को जागरूक किया गया । PSA की टीम सदस्य वैशाली पंसारी द्वारा महिलाओं का टेस्ट लिया गया तथा आभार अंजू माहेश्वरी ने व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन चेतना लड्ढ़ा की किया ।

Related posts

बुरहानपुर के बहुचर्चित एवं चिन्हित प्रकरण – दुकानों के ताले तोडकर पान मसाला की चोरी करने वाले आरोपीगणों न्यायालय ने दिया दो- दो वर्ष सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

नाबालिग के साथ अश्‍लील कृत्‍य करने वाले आरोपी को हुआ 05 वर्ष का कारावास

Public Look 24 Team

म.प्र.अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा न्यायोचित मांगों को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन की घोषणा, माँगे ना माने जाने पर कार्यालयों में होगी अनिश्चितकालीन तालाबंदी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!