29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
Image default
खेल बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

“ बुरहानपुर जिले में सहकारिता के सिरमौर ठा.शिवकुमार सिंह मेमोरियल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में खेल उत्सव स्पर्धा- 2023 का भव्य शुभारम्भ “

सहकारी क्षेत्र में जिले का एकमात्र एवं शीघ्रता से सफलता की और अग्रसीत महाविद्यालय ठा . शिवकुमार सिंह मेमोरियल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी खेल उत्सव स्पर्धा- 2023 में क्रिकेट का शुभारंभ श्री हर्षितसिंह ठाकुर , श्री आदित्य विरेन्द्रसिंह ठाकुर एवं लयश्री सुरेन्द्रसिंह ठाकुर ने किया स्पर्धा- 2023 में श्री हर्षितसिंह ठाकुर ने क्रिकेट का शुभारंभ मैच में टॉस उछालकर किया । उन्होने अपने उद्बोधन से विद्यार्थीयों को जीवन में खेलो का महत्व बताया एवं उनका उत्साह वर्धन किया । उन्होने कहा की छात्र जीवन में पढाई के साथ – साथ खेलों का भी अत्यधिक महत्व है । साथ ही उन्होने कहा कि खेलकूद में खेल भावना अति महत्वपूर्ण होती है । जो खिलाडी नियम और अनुशासन के दायरे में रहकर खेलता है उसकी विजय निश्चित होती है । हमें गर्व है कि आज हम धीरे – धीरे स्व . ठा . शिवकुमारसिंह जी के सपनों को पूर्ण कर रहे है । विद्यार्थीयों के सर्वागीण विकास के लिए प्रतिवर्ष संस्था में सांस्कृतिक तथा खेल संबंधित गतिविधियाँ करवाई जा रही है । इस स्पर्धा में श्री आदित्य विरेन्द्रसिंह ठाकुर एवं लय श्री ( लोलो दीदी ) सुरेन्द्रसिंह ठाकुर द्वारा छात्राओं को अधिक बढ़ – चढ़कर हिस्सा लेने हेतु उत्साहित किया । उन्होने अपने कॉलेज समय की बाते विद्यार्थीयो के साथ अपना अनुभव व्यक्त किया । विभिन्न इन्डोर – आउटडोर खेलो म क्रिकेट , कैरम बोर्ड , टेबल टेनिस , बेड मिन्टन कबड्डी , गली क्रिकेट जैसे प्रतियोगीताओ का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें छात्र – छात्राओं ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया । विभिन्न प्रकार के खेलो से जीवन में अनुशासन तथा खेल भावना को बल मिलता है । संस्था एवं नवलसिंह सहकारी शक्कर कारखाना की अध्यक्षा श्रीमति किशोरीदेवी शिवकुमारसिंह ठाकुर कारखाना संचालक मण्डल सदस्य , कारखाने के एम.डी. श्री जगदिश कन्नोज , इंजिनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ . मनोज कुमार कथने , मेनेजमेंट कॉलेज की प्राचार्या डॉ . स्मिता हजारी , फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ . नन्दु कायंन्दे , पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ . प्रतिक गांधी , कॉलेज अधिकारी श्री मोहन ठाकुर , समस्त टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टॉफ ने विद्यार्थीयो को खेलो को प्रोत्साहित करने के लिये उन्हें बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना दी ।

Related posts

बुरहानपुर शहर की खस्ताहाल सड़कों का सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने दो पहिया वाहन पर बैठकर किया निरीक्षण, 7 दिन में दुरुस्त करने का दिया अल्टीमेटम

Public Look 24 Team

थाना गणपति नाका पुलिस ने अवैध हथियार पिस्टल लेकर घूम रहे व्यक्ति को किया गिरफ्तार। आरोपी के पास से एक अवैध देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस जप्त।

Public Look 24 Team

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण विषय पर शासकीय हाई सेकेण्डरी स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता हुई आयोजित, रैली एवं मानव श्रृंखला बनाकर नशे से दूर रहने हेतु किया जागरूक

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!