28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरता माह का हुआ शुभारंभ

बुरहानपुर-11 जुलाई को पूरे विश्व में ‘‘विश्व जनसंख्या दिवस’’ पखवाड़े के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर जिला चिकित्सालय महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरभि शाह ,डॉ वंदना चौकसे, परिवार कल्याण कार्यक्रम प्रभारी विजय सोंनी, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रीति सैनी, उषा कार्यकर्ता संघ की जिला अध्यक्ष संगीता तायड़े, तिलोत्तमा महाजन, उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य जनसंख्या के मुद्दे पर जन-समुदाय को जागरूक करना है। इस वर्ष का विश्व जनसंख्या दिवस का विषय ‘‘आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी’’ है।
विश्व जनसंख्या स्थिरता माह की गतिविधियों को 2 भागो में संचालित किया जा रहा है प्रथम दंपत्ति सम्पर्क पखवाड़ा जो कि 27 जून से 10 जुलाई तक सम्पादित करना है, द्वितीय सेवा प्रदायगी माह जो कि 11जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा।उक्त कार्यक्रम हेतु सेवा अवधि दिवसों में विस्तृत कार्ययोजना बना कर हितग्राही माताओं को परिवार नियोजन नसबंदी कार्यक्रम के अस्थायी लघु का लीन गर्भ निरोधक जैसे माला डी , ओरल पिल्स , अंतरा, निरोध , एवँ स्थाई दीर्घकालिन गर्भनिरोधक साधन साधन जैसे नसंबन्दी , पुरुष नसबंदी अधिकाघिक उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी । साथ ही जनजागृति हेतु आशा कार्यकर्ताओं द्वारा नारे लेखन,धात्री माताओं की बैठक, स्वास्थ्य शिक्षा, माध्यम से समाज मे जागरूकता लाई जाएगी।

Related posts

नवीन आपराधिक कानून, सायबर सुरक्षा के बारे में जानकारी देने हेतु महिला थाना की पुलिस टीम द्वारा नवोदय विद्यालय लोनी में लिया गया सेमिनार

Public Look 24 Team

निमाड़ क्षेत्र की भाग्य विधाता खंडवा लोकसभा क्षेत्र की 3 महती सिंचाई परियोजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मुलाकात कर प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने का किया आग्रह

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में पहली बार “वित्तीय प्रबंधन से महिला सशक्तिकरण’ पर सेमिनार का हुआ आयोजन, CA. प्रशांत श्रॉफ़ ने महिलाओं को सिखायें वित्तीय प्रबंधन के गुर

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!