29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
शैक्षणिक

बुरहानपुर नगर निगम महापौर द्वारा किया गया शहर के ईदगाह का निरीक्षण

बुरहानपुर- रमजान व ईद उल फितर की नमाज को लेकर के अंतर्गत नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल पुर्व महापौर श्री अतुल पटेल द्वारा आज दोपहर 02 बजे शहर के सभी ईदगाह का निरीक्षण किया गया जिसमे सिंधीबस्ती स्थित शाही ईदगाह व गणपती नाका स्थित कदम ए रसूल ईदगाह का निरीक्षण किया गया रमजान का आखिरी आशरा चल रहा है चांद के दिखाई देने के मुताबित ईद का त्यौहार 22 अप्रेल को मनाया जायेगा इस दिन बडी संख्या मे मुस्लिम समाज इदगाह पर नमाज अदा करेगे क्षेत्र की मस्जिदों मे भी नमाज आदा की जायेगी वहा पर भी निगम कर्मचारीयो द्वारा साफ सफाई की जा रही है लोहारमंडी गेट से लेकर इंदौर इच्छापुर हाईवे तक साफ सफाई करवाई व व्यवस्था देखी वही निगम प्रशासन नमाजियों की सुविधाओ से जुडी बाकी तेयारी को पूरा करने में जुटा हुआ है आज गुरुवार को नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल व निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव द्वारा संबंधित अधिकारीयो को ईदगाह क्षेत्र मे साफ सफाई रखने व मरम्मत करने के निर्देश भी दिये तथा समस्त सेक्टर अधिकारी तथा सुपर वाईजर को आपने अपने क्षेत्र में सफाई करवाने के निर्देश दिये सभी रास्तो पर चुने का छिड़काव किया जाये मैदान या रोड़ मे जहा गड्डे हो उन्हे जल्दी समय पर समतल किया जाये व नमाजियो को परेशानी न हो निगम आयुक्त ने शहर की सभी मस्जिदों के आस पास भी व्यापक साफ सफाई अभियान चला कर सफाई करने के निर्देश | इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, पुर्व महापौर श्री अतुल पटेल,एम आय सी सदस्य श्री संभाजी सगरे , नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योती सुनारिया, स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा,कालु जगांले व निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। ‌

Related posts

झिरन्या उद्धवहन सिंचाई परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति के लिए पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने कृषि मंत्री कमल पटेल से की मुलाकात

Public Look 24 Team

नकली दूध से कैसे “दूधों नहाओ, पूतों फलो” का आशीर्वाद फलित होगा?

Public Look 24 Team

बुरहानपुर खो खो प्रीमियम लीग का हुआ आयोजन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!