27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर सहित प्रदेश के 17 जिलों में 292 करोड़ रूपये की लागत से बनेंगे 9 पुल और 14 सड़क मार्ग

बुरहानपुर सहित प्रदेश के 17 जिलों में 292 करोड़ रूपये की लागत से 9 पुल और 14 सड़क मार्ग बनाये जायेंगे। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, 273वीं राज्य स्तरीय निविदा निराकरण समिति में निर्माण कार्यों की दरें स्वीकृत की गई हैं। मंत्री श्री भार्गव ने सभी मुख्य अभियंताओं और कार्यपालन यंत्रियों को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि वर्षा-काल प्रारंभ होने से पूर्व सभी कार्य पूर्ण किये जायें, जिनको चालू रखने में बारिश के कारण अवरोध उत्पन्न होने की संभावना है। लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि प्रदेश में सड़क, पुल और रेलवे ओवर-ब्रिज के कार्य प्राथमिकता के साथ कराये जा रहे हैं। प्रदेश के इतिहास में पहली बार एक साथ 105 ओवर-ब्रिज बनाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। हरदा सहित प्रदेश के 17 जिलों सागर, भिण्ड, भोपाल, निवाड़ी, सीहोर, रीवा, सतना, धार, रायसेन, दमोह, शहडोल, श्योपुर, सीधी, बुरहानपुर, जबलपुर और खण्डवा जिलों में 292 करोड़ के कार्य आदेश जारी किये गये हैं। इनमें 160 करोड़ 64 लाख रूपये की लागत के 9 ब्रिज, जिनमें हरदा जिले में पोखरनी से हरदा व्हाया अहलवाड़ा मार्ग पर 11 करोड़ 36 लाख रूपये तथा हरदा जिले में इटारसी-खण्डवा, रेल सेक्शन में 27 करोड़ 73 लाख रूपये की लागत से रेलवे ओव्हर-ब्रिज निर्माण कार्य को स्वीकृत दी गई है। हरदा जिले में इटारसी-खण्डवा, रेल सेक्शन में 27 करोड़ 73 लाख रूपये की लागत से रेलवे ओव्हर-ब्रिज निर्माण कार्य को स्वीकृत दी गई है। इसके अलावा हरदा सहित 11 जिले सागर, सीहोर, रीवा, सतना, धार, रायसेन, श्योपुर, सीधी, बुरहानपुर तथा जबलपुर जिलों में 14 सड़कों के निर्माण के लिए 132 करोड़ 32 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है।

Related posts

नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को हुआ 05 वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

साहित्यक आस्था परिवार द्वारास्वतंत्रता दिवस एवं तुलसी जयंती पर&n;काव्य गोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन

Public Look 24 Team

जरूरतमंदों को वितरित की सामग्री,शहर के विभिन्न क्षेत्र में पहुंचे रोटरी क्लब के सदस्य

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!