22.5 C
Madhya Pradesh
Monday, Sep 16, 2024
Public Look
Image default
भोपाल मध्यप्रदेश शैक्षणिक

बैतूल जिले के प्रभुढाना में कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही : 15 शिक्षक और 2 भृत्य सस्पेंड, 2 की सेवा समाप्त; प्राचार्य और 3 शिक्षकों के निलंबन का आयुक्त को भेजा प्रस्ताव ,बोर्ड परीक्षा में करवा रहे थे नकल, जिला स्तरीय उड़नदस्ते के पहुंचने पर हुआ खुलासा

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में साल भर बच्चों को पढ़ाने के बजाय सुनियोजित तरीके से नकल करवा कर बच्चों को पास करवाने की कोशिश की जा रही थी। शुक्र है कि जिला स्तरीय उड़नदस्ते के पहुंचने से पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया। इस मामले में कलेक्टर अमनबीर बैंस के निर्देश पर 15 शिक्षकों और 2 भृत्यों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है वहीं एक संविदा शाला शिक्षक और एक दैनिक वेतन भोगी भृत्य की सेवा समाप्त कर दी गई है। प्राचार्य और 3 शिक्षकों के निलंबन का प्रस्ताव आयुक्त को भेजा गया है।
शिक्षा विभाग के योजना अधिकारी सुबोध शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार 06 मार्च 2023 को आयोजित हायर सेकेण्डरी प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र एवं अन्य वैकल्पिक विषयों की परीक्षा के दौरान जिला स्तरीय उडनदस्ता दल द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला प्रभुढाना स्थित परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान शिक्षकों एवं भृत्यों द्वारा नकल सामग्री बनाए जाने एवं परीक्षार्थियों को अनुचित लाभ पहुंचाया जाना पाया गया। प्रभुढाना स्कूल में दो शालाओं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला प्रभुढाना एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चुनालोहमा के परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। इन्ही दोनों शालाओं के 5 शिक्षक एवं परीक्षा केन्द्र पर भृत्य का कार्य कर रहा एक भृत्य परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में स्थित प्राथमिक शाला भवन के कक्ष में बैठकर प्रश्न पत्र में आए प्रश्नों के लिये नकल सामग्री तैयार करते हुए पाये गये।
उल्लेखनीय है कि 100 मीटर के दायरे में अनाधिकृत रूप से व्यक्तियों की उपस्थिति प्रतिबंधित है। साथ ही परीक्षा कार्य में उसी शाला के शिक्षक-शिक्षिकाओं को न तो पर्यवेक्षण कार्य सौंपा जाना है और न ही परीक्षाकाल में उपस्थित होना है। निरीक्षण दल द्वारा प्राथमिक शाला भवन के कक्ष में उपस्थित शिक्षक और शिक्षिकाओं के कथन प्राप्त किये गये। कक्ष में पाई गई पाठ्यपुस्तकें, विषय की गाईड, कागज कार्बन, जिन पर नकल बनाये जाने का कार्य किया जा रहा था तथा मोबाईल जब्त कर पंचनामा बनाया गया।
केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष की भी मिलीभगत
इस पूरे मामले में केन्द्राध्यक्ष और सहायक केन्द्राध्यक्ष की मिलीभगत भी स्पष्ट रूप से सामने आ रही है। केन्द्राध्यक्ष और सहायक केन्द्राध्यक्ष द्वारा मोबाईल फोन निर्धारित समय में पंचनामा बनाकर अलमारी में सील बन्द कर नहीं रखे गये थे। प्राथमिक शाला के कक्ष में पाये गये मोबाईल पर आज का ही प्रश्न पत्र स्केन प्रति में पाया गया। परीक्षा कार्य से जुड़े भृत्य, प्राथमिक शाला कक्ष एवं परीक्षा भवन के मध्य आते-जाते पाया गया। इससे साफ है कि कोई रोक टोक किसी पर बिलकुल नहीं थी।

साभार – बैतूल वार्ता

Related posts

भारत जोड़ो यात्रा” अब 23 नवम्बर को बुरहानपुर से होगी रवाना बोदरली से असीरगढ तक रोड को रंगोली से सजाया जायेगा, लाल कारपेट पर फूल बरसा कर राहुल गांधी का किया जायेगा स्वागत, बुरहानपुर के विधायक एवं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के जिला प्रभारी ठाकुर सुरेंद्र सिंह “शेरा भैया” ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी

Public Look 24 Team

CBSE बोर्ड परीक्षा 2024: जानिएं 10वीं-12वीं के प्रवेश पत्र इ की दिन होंगे जारी ?

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर चाइना मांजे से बचाव हेतु दोपहिया वाहन चालकों को नेक प्रोटेक्शन बेल्ट बांधे

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!