29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बड़वानी जिले में कोरोना ब्लास्ट मिले 89 मामले

बड़वानी- कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच जिले में संक्रमण बेकाबू होता नजर आ रहा है। पिछले पांच-छह दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। आज रविवार को बड़ा विस्फोटक हुआ है, फिर 89 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इससे एक्टिव केस बढ़कर 120 के पार हो गए हैं, जो बड़ी चिंता का विषय है।
आज हम बात करे तो 89 पॉजीटिव की तो जिला मुख्यालय बड़वानी पर 19 पॉजिटिव, कचहरी रोड पर 01, चंचल चौराहा पर 01, नवलपुरा में 03, सुख विलास कॉलोनी में 01, अंजड़ नाका 01, साईं नाथ कॉलोनी 01, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी 01, रूखमणी नगर 01 पॉजिटिव मरीज पाया गया।
वही सेंधवा ब्लाक में आज 14 पॉजिटिव मरीज पाए गए जिसमें से निम्बार्क कॉलोनी 01, मौलाना आजाद मार्ग 01, भरत नगर 01, ईरानी कॉलोनी 01, मंडी प्रांगण में 01, शिकारी गली 01 और ग्रामीण क्षेत्र मुहाला भुरापानी आदि स्थानों पर पॉजिटिव मरीज मिले हैएम
राजपुर ब्लाक में कुल 6 पॉजिटिव मिले है। राजपुर में 06 ग्रामीण क्षेत्रों में 02 जिसमें से राजपूर नगर में कलाली मोहल्ला 01, वार्ड क्रमांक 5- 01, थाना राजपूर 01, वही खजूरी में 03, बिलवाने ओझर में 1-1 पॉजिटिव मिला है।
सिलावद में कुल 6 पॉजिटिव मरीज सेमलिया खोदरिया में 01, पंचपुला में 01, जूनाझिरी में 01, सेमलिया खोदरा मैं 1-1 पॉजिटिव मरीज पाए गए।
मध्य प्रदेश महाराष्ट्र की सीमा पानसेमल में चौंकाता आंकड़ा यहां 14 पॉजिटिव मरीज मिले। वार्ड क्रमांक 11 में 01, वार्ड नंबर 10 में 01, इसी के साथ बालझिरी अलखड़, दोंदवाड़ा, मलगोन, जहूर आदि क्षेत्रों में 1-1 पॉजिटिव मरीज मिला है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेलों में बंद बंदियों की मुलाकात पर भी 31 जनवरी तक के लिए रोक लगा दी गई है। इसके अलावा पहली से बारहवीं कक्षा तक की स्कूले भी बंद हो गई है। जिले में बढ़ता संक्रमण का दायरा चिंता बढ़ा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर जिला चिकित्सालय के टेली मेडिसीन विभाग में दो डॉक्टर्स की नियुक्ति की गई है।
सिविल सर्जन डॉ. अरविंद सत्य ने बताया कि टेली मेडिसीन के लिए प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉ. अपूर्वा शाह तथा दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक डॉ. रमीज खान को नियुक्त किया गया है। उधर कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जेलों में निरुद्ध बंदियों से 31 जनवरी तक उनके परिजनों से होने वाली मुलाकातों को प्रतिबंधित किया गया है। अब कोई भी परिजन बंदी से प्रत्यक्ष मुलाकात नहीं कर सकेगा। इस दौरान बंदियों को ई मुलाकात एवं इनकमिंग दूरभाष सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Related posts

विश्व पर्यावरण दिवस पर एनजीटीओ ने किया पौधारोपण

Public Look 24 Team

जिला न्यायालय में भृत्य, वाहन चालक, और माली के 12 रिक्त पदों के लिए आठवी से लेकर स्नातक और बीएड, डीएड किये 1140 युवाओं ने दिये आवेदन

Public Look 24 Team

वैदिक विद्यापीठ विद्यालय में प्रधानाचार्य योग शिविर का किया गया आयोजन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!