28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत एमागिर्द में भ्रष्टाचार का बोलबाला, जिला कलेक्टर के आदेश पर जाँच शुरू, पूर्व में पंचायत द्वारा जारी सभी वसूली की रसीदे शून्य घोषित

बुरहानपुर- ग्राम पंचायत एमागिर्द विगत कई वर्षों से में भ्रष्टाचार हो रहा है। उल्लेखनीय है कि उक्त पंचायत प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत है। भ्रष्टाचार क शिकायत मिलने पर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने उच्च स्तरीय जांच दल का गठन किया जिसमें पटवारी पंचायत सचिव के साथ साथ कुछ जिला अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी है यह दल पूरी पंचायत की संपत्तियों का निरीक्षण कर अपना जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को देगा कलेक्टर ने साफ कहा आर्थिक अनियमितता में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ एफआईआर की जाएगी पंचायत के कर वसूली के प्रमाणिक रिकार्ड बनाने के लिए जिला प्रशासन ने एक कार्यक्रम जारी किया है। जिसके तहत ग्राम पंचायत से अब तक जारी सभी वसूली रसीदों को शून्य घोषित कर दिया है। जांच के लिए प्रशासन ने पटवारी, सचिव और सहायक सचिवों की नियुक्ति की है। बुरहानपुर जनपद पंचायत में नियुक्त 30अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक हुई। इसमें सभी को वसूली और जांच का प्रशिक्षण दिया।जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत एमागिर्द में वर्ष 2005 से पंचायत की केश बुक सहित अन्य अभिलेख उपलब्ध नहीं है। पंचायत में डिमांड रजिस्टर, कर वसूली संबंधी अभिलेख भी संधारित नहीं है। ऐसे में ग्रामीण, व्यवसायिक संस्थाओं के कर भुगतान की कोई प्रामाणिक जानकारी नहीं है। इस कारण पंचायत को कर राजस्व की हानी हो रही है। कई लोगों ने अवैध वसूली की और पंचायत में राशि जमा नहीं की। ग्राम पंचायत एमागिर्द के कर वसूली के प्रमाणिक रिकार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए ग्राम पंचायत से अब तक जारी सभी वसूली रसीदों को शून्य घोषित कर दिया है। यदि किसी के पास पंचायत से जारी रसीदे है तो वे रसीदे इस आदेश द्वारा नियुक्त सर्वेक्षण दल को उपलब्ध कराई जाए। सर्वेक्षण दल को प्राप्त रसीदों का रिकार्ड बनाकर तत्कालीन रसीद जारी कर्ताओं से उक्त राशि की पंचायत राज अधिनियम की धारा-92 के अंतर्गत वसूली के प्रकरण जिला पंचायत भवन में दर्ज किए जाएंगे। यदि भवन मालिकों के पास कोई रसीदे उपलब्ध नहीं है तो संबंधित भवन-संस्था मालिक से 1 अप्रैल 2005 से वर्तमान तक की राशि वसूली जाएगी।

Related posts

बुरहानपुर जिले के अन्य प्रदेशों में बालश्रम में संलिप्त बालकों को मुक्त करा कर परिजनों से मिलाया

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के रिटेलर/थोक उर्वरक विक्रेताओं के किये गये सील गोदामों में पोटाश उर्वरक के भौतिक सत्यापन करने हेतु राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों का संयुक्त दल किया गठित

Public Look 24 Team

67 वां धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!