29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश मनोरंजन संगठन/ समिति/ संघ

महान पार्श्व गायक सुरों के सरताज मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित संगीतमय कार्यक्रम में हजारों लोगों ने उठाया लुत्फ़

मोहम्मद रफी तू बहुत याद आया…

  • पुण्यतिथि: बुरहानपुर प्रेस क्लब ने किया रफी को याद
    बुरहानपुर। न फनकार तुझसा तेरे बाद आया, मोहम्मद रफी तू बहुत याद आया.. इस लाइन के साथ जैसे ही कार्यक्रम का संचालन मैक्रो विजन एकेडमी के श्री आनंद प्रकाश चौकसे ने किया, वैसे ही अनहद आनंद ऑडिटोरियम में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। बुरहानपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित सुरों के सरताज मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित रफ़ी 99 नॉटआउट कार्यक्रम में शहर के हजारों नागरिकों ने अपने प्रिय गायक रफी को याद किया। चेन्नई से आए प्रमुख गायक प्रसन्ना ने कार्यक्रम की शुरुआत मोहम्मद रफी द्वारा गाए गए। भजन “सुख के सब साथी दुख का न कोई.. से की। इसके बाद रफी साहब के एक से एक तराने ऑडिटोरियम के कोने कोने में बैठे हैं संगीत प्रेमियों को आनंदित करते रहे। आगे बढ़ते हुए कार्यक्रम में “तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है.. जहां भी जाओ यह लगता है तेरी महफिल है… पर्दा है पर्दा… चांद मेरा दिल… जैसे नगमों ने श्रोताओं को बांधकर रख दिया। कार्यक्रम के आखिर में जब मधुबन में राधिका नाचे रे…. और ओ दुनिया के रखवाले…. गीत की प्रस्तुति ने पूरे सदन को खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सायं ठीक 6 बजे घड़ी याने समय पर माल्यार्पण करके बुरहानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, सचिव नीलेश जूनागढे, मार्गदर्शक मंडल के सदस्य एहकाम अंसारी, डॉ सुरेंद्र जैन भारती एवं दिनेश जैन ने किया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, टेक्समो ग्रुप के एमडी श्री संजय अग्रवाल, पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, समाजसेवी श्री संदेश महेश्वरी, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री हर्षित सिंह ठाकुर, निगम अध्यक्ष श्रीमती अनीता यादव, पूर्व निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, भाजपा नेता श्री विजय गुप्ता, समाजसेवी श्री कैलाश पलोड, श्री रूपिंदर सिंह कीर मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब उपाध्यक्ष श्री लियाकत खान, संयुक्त सचिव श्री संतोष पाटिल, कोषाध्यक्ष श्री नीलेश सोनी, कार्यकारिणी सदस्य श्री विकास ठाकुर, पूर्व उपाध्यक्ष श्री प्रवीण शहाणे आदि ने किया।
    प्रेस क्लब की वर्षों की मुराद पूरी, श्री आनंद चौकसे ने भूमि दान की घोषणा
    पिछले 33 वर्षों से शहर की एकमात्र रजिस्टर्ड संस्था बुरहानपुर प्रेस क्लब अपनी स्वयं की प्रेस भवन के निर्माण का प्रयास कर रही थी, परंतु जमीन ना होने के चलते यह संभव नहीं हो पा रहा था। यहां तक की कई बार सांसद और विधायक निधि के तकरीबन 15 लाख वापस जा चुके थे। लेकिन शिक्षाविद श्री आनंदप्रकाश चौकसे ने मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में अपनी चित परिचित दरियादिली दिखाते हुए बुरहानपुर प्रेस क्लब को जमीन दान देने की घोषणा करके पत्रकार जगत को एक शानदार सौगात दी। बुरहानपुर प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने इस मौके पर श्री चौकसे का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Related posts

विधायक शेरा भैया और जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष हर्षित सिंह ठाकुर पहुंचे फोफनार और जासोंदी, ग्रामीणों से की मुलाकात, मदद का दिया भरोसा

Public Look 24 Team

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022
बुरहानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत 73 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

Public Look 24 Team

अबकी बार किसकी सरकार ?बुरहानपुर विधानसभा में अल्पसंख्यक प्रत्याशी का नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी–सलीम भाई कॉटनवाला अल्पसंख्यक कोटे से सब से प्रबल दावेदार

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!