27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
शैक्षणिक

मेगा आयुष्मान कैंप अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के बनाए जा रहे हैं आयुष्मान कार्ड

बुरहानपुर – कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मोहतरमा भव्या मित्तल के निर्देशानुसार ज़िले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ‘‘मेगा आयुष्मान कैम्प‘‘ का आयोजन प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित रहा, जिस में आयुष्मान भारत निरामय मध्य प्रदेश योजनान्तर्गत शेष रहे पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये। वहीं गठित टीम ने हितग्राहियों के घर-घर जाकर एवं मोबाईल एप के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड तैयार किये। मेगा आयुष्मान कैम्प अंतर्गत अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए जायजा लेते रहे। कलेक्टर सुश्री मित्तल प्रति 2 घंटे की रिपोर्ट की निरंतर मॉनीटरिंग करती रही। प्राप्त जानकारी अनुसार नगर पालिक निगम बुरहानपुर अंतर्गत 704, जनपद पंचायत बुरहानपुर में 4636, जनपद पंचायत खकनार में 4593, नगर पालिका परिषद नेपानगर में 224 एवं नगर पंचायत शाहपुर 440 पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाये गये। इस प्रकार आज मेगा आयुष्मान कैम्प अंतर्गत जिले में कुल 10 हजार 597 आयुष्मान कार्ड से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।

Related posts

बस स्टैंड परिसर में हो रहा है रेत का अवैध व्यवसाय

Public Look 24 Team

पातोंडा की महिलाओं को मनरेगा योजना में काम करने के बाद भी नही मिली मजदूरी, 40 से अधिक महिलाओं का रूकी है लाखों रूपये की मजदूरी की राशि

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेसी नेता आज भोपाल में डटे जिलाध्यक्ष को लेकर गतिविधियां तेज, कमलनाथ से आज मुलाकात

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!