27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

मैक्रो विजन अकैडमी बुरहानपुर में फ्रेशर पार्टी आवास का हुआ आयोजन

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मैक्रो विज़न एकेडमी बुरहानपुर में फ्रेशर पार्टी आगाज़ का आयोजन अनहद आनंद ऑडिटोरियम में किया गया। इस कार्यक्रम में हाॅस्टलर के पांचवीं कक्षा से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एंकरिंग का कार्य राघव शेलके,मेहुल पाटीदार, सुचिता पाटीदार, हरिओम चौधरी,अनिका मिश्रा, रूपेश धनगर,यशवी राठौर,पार्थ गुप्ता,आनंदी अग्रवाल,निहित सिंह,अवनि गुप्ता, मौलिक भार्गव ने किया। सभी छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया। जिसमें आकाश सर, ऋषि सर, सुबोध सर और रोनी सर के द्वारा तैयार किए गए विद्यार्थियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के आयोजन में वैभव शिवहरे, अर्चिता पारिख, पुष्पित ठाकरे, सारंगी सोनी, सुमित महाजन, कल्याणी अग्रवाल, आदित्य बौरासी, डिंपल सोनोने, बिस्मुन सिंह ने विशेष योगदान प्रदान किया।स्कूल के प्राचार्य श्री जसवीर सिंह परमार ने विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि शिक्षार्थी को यदि शिक्षा चाहिए तो उसे आलस्य जैसे बड़े शत्रु को त्यागकर मेहनत व पूरी लगन के साथ आगे बढ़ना होगा। एकेडमिक यंग डायरेक्टर श्री कबीर चौकसे, श्रीमती दिव्यांशी चौकसे, मिस अंतरा चौकसे, एकेडमिक सचिव श्रीमती मंजूषा चौकसे, श्री विजय सुखवानी, श्री संतोष सिलोरिया,डॉ अरूण शर्मा, श्रीमती शीतल पोपली और समस्त मेनेजमेंट सदस्य के साथ आवासीय स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Related posts

बुरहानपुर जिले में तलाकशुदा पत्नी की हत्या करने का प्रयास एवं तलाकशुदा पत्नी के भाई की की हत्या करने के अपराध में एक आरोपी को आजीवन कारावास

Public Look 24 Team

जानिएं नेपानगर विधानसभा-179 में कितने टेबल एवं बुरहानपुर विधानसभा-180 में कितने टेबलों पर होगी मतगणना, पहले पोस्टल बैलेट के मतों की फिर 8.30 बजे से ईवीएम से होगी मतों की गणना, प्रशासन ने क्या व्यवस्थाएँ की है?

Public Look 24 Team

सिंधी समाज के युवक-युवतियों का 21 वां अंतरराष्ट्रीय परिचय सम्मेलन 27 नवम्बर को। पंजीयन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!