29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
शैक्षणिक

मॉक ड्रिल में पुलिस ने बलवाइयों-दंगाइयों को खदेड़ने का किया अभ्यास

हैलमेट, जाली, अश्रु गैस के सेल, गैस गन, फायर एक्सटिंगुशर , लाउड हैलर का किया परिक्षण

बुरहानपुर-आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में रेणुका पुलिस लाइन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा बलवा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश श्रीवास्तव, एस डी ओ पी नेपानगर श्री यशपाल सिंह ठाकुर व समस्त थाना प्रभारी गण ने पुलिस बल के साथ बलवा ड्रिल में भाग लिया। सम्पूर्ण ड्रिल पुलिस अधीक्षक महोदय की निगरानी में की गई। ड्रिल के दौरान बलवाइयों/दंगाइयों द्वारा अपनी अनुचित मांग मनवाने का प्रयास करते हुए उपद्रव किया गया जिन्हें पुलिस पार्टी ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए खदेड़ा। करीबन 100 पुलिस अधिकारी कर्मचारी के बल को लाठी पार्टी, आँसू गैस पार्टी, राइफल पार्टी में बांटा गया जिन्होंने बलवे उपद्रव की वास्तविक परिस्थिति के अनुरूप तैयारी करते हुए मुस्तैदी से बलवाईयों से मुकाबला कर उन्हें तीतर बितर किया। बलवा मॉक ड्रिल के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना के मोबाइल वाहनों में बलवा ड्रिल सामग्री का निरीक्षण किया व सभी थाना प्रभारियों को बॉडीगार्ड, हेलमेट, कैन, जाली , लाउड हैलर की समुचित व्यवस्था करने व उन्हें हमेशा दुरस्त रखने के निर्देश दिए।

Related posts

सिराली पुलिस की सतर्कता से अपरहत्त बालिका को 24 घंटे के अंदर किया गया दस्तयाब l

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य मेला शुरू, पहले दिन 1364 मरीजों ने कराया अपना पंजीयन,मुंबई, इन्दौर, खंडवा और जलगांव के सुपरस्पेशलिटी चिकित्सकों ने दी सेवाएं

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश में समस्त नियमित,स्थाईकर्मी, कार्यभारित एवं आकस्मिकता से वेतन पाने वाले,दैनिक वेतनभोगी,तदर्थ,संविदा,कलेक्टर दर,आउटसोर्स,मानदेय के रूप में कार्यरत शासकीय सेवक,सेवायुक्तों के लिये मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना के आदेश जारी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!