28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

वन परिक्षेत्र नावरा के देहरिया और हीरापुर बीट मे वन विभाग की टीम ने चार अतिक्रमणकारियों को गिरफ्तार, आरोपियों से मौके पर 1 भरमार बंदूक, 2 कमान, 10 तीर, 1 फाल्या और 4 कुल्हाडी जब्त की गयी है एवं 9 मोटर साइकिलों को किया जब्त

बुरहानपुर- जिले में वन अतिक्रमणकारियों से मुक्त करने के लिए  प्रयास किये जा रहे हैं। प्राप्त सूचना अनुसार वन परिक्षेत्र नावरा के देहरिया और हीरापुर बीट की सीमा में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण के उद्देश्य से पेड़ों की कटाई की जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र नावरा, वन परिक्षेत्र नेपानगर और वन परिक्षेत्र खकनार के स्टाफ द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गयी।  उक्त क्षेत्र में दबिश देकर मौके पर पहुंचने पर यह देखा गया कि लगभग 20-25 की संख्या में कुछ बाहरी व्यक्ति कुल्हाड़ियों के साथ मौके पर मौजूद थे। जो वन विभाग की टीम को देखकर मौके से भागने लगे।
वन विभाग द्वारा पीछाकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें श्री ध्यान सिंह निवासी भीलखेड़ी खंडवा, श्री रंजीत निवासी नेपानगर बुरहानपुर, श्री बदरिया निवासी नेपानगर बुरहानपुर और श्री रिन्दा निवासी सेंद्रियाँ खरगोन शामिल है। वन विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपियों से मौके पर 1 भरमार बंदूक, 2 कमान, 10 तीर, 1 फाल्या और 4 कुल्हाडी जब्त की गयी है एवं 9 मोटर साइकिलों को भी जब्त करने की कार्यवाही की गयी। यह कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी नावरा, वन परिक्षेत्र अधिकारी नेपानगर तथा पुलिस विभाग की उपस्थिति में की गयी।

Related posts

Chandrayaan 3 के लैंडर पर ‘सोने की चादर’ देखी है, उसके पीछे की साइंस आखिर क्या है? पढियें पूरा आर्टिकल

Public Look 24 Team

रोते हुए किसान ने एडीएम से माँगी इच्छा मृत्यु ,कीटनाशक दवाई की बोतल लेकर पहुँचा जनसुवाई में

Public Look 24 Team

भाजपा ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका,कमल तिराहे पर धरना प्रदर्शन कर आक्रोश जताया

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!