29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

सतपुड़ा वैली कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शिविर समापन

अरबाज अली की रिपोर्ट
सतपुड़ा वैली कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सिराली का विशेष शिविर ग्राम घोंघड़ा का समापन हुआ । रासेयो कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि शिविर समापन अवसर पर मुख्य अथिति
संकुल प्राचार्य श्री गोविंद सिंह पंवार, रासेयो जिला संगठक श्री जगदीश गौर , संचालक श्री भागवत सिंह चौहान, प्राचार्य श्रीमति योगिता राजपूत, योग प्रशिक्षका श्रीमति सुनीता राजपूत , श्री जयनारायण सुरमा, कुमार गौरव गौर, विशिष्ट अथिति के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरम्भ में अथितियों द्वारा माँ वीणा देवी, भारत माता, वीरांगना झाँसी की रानी एवं प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्वयं सेवकों द्वारा रासेयो शिविर में किये कार्य से अवगत कराया गया। शिविर प्रतिवेदन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चौहान द्वारा प्रस्तुत कर शिविर के दौरान जनसर्वे, नदी सफाई, जागरूकता कार्य, विभिन्न नवाचारो से अवगत कराया गया। शिविर समापन पर अथितियों द्वारा स्वयं सेवकों को शिक्षा के साथ जनसेवा के सार्थक कार्य पर जीवंत शुभकामनाएं प्रदान की गई। शिविर समापन पर स्वयं सेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। रासेयो शिविर में प्रतिभागी स्वयं सेवक सुनील विलोदे, कृष्णा राजपूत, रितिक सनखेरे, शुभम जोशी, दिलीप राजपूत, सौरभ पाटिल , रविशंकर मालवीय, दुर्गेश मालवीय, विकास पाल, नागिन पाचोले, वैशाली पाटिल, विनोद कुशवाह, आकाश भासरे, पूजा मालवीय, आसमा कुरैशी,महक खां, कंचन कुशवाह, कंचन राजूपत, रुपाली राजपूत, अतिका गौर, सांध्य कुशवाह, रखी राजपूत, योगिता राजपूत, जानकी शर्मा, नेहा सोलंकी, निकिता सोलंकी, कविता मंडराई, शिवानी सनखरे, रानी सनखरे, मेघा राजपुत,बुलबुल राठौर पूजा राजपूत, शिवानी बड़वाया, शिवानी विश्वकर्मा ने भाग लिया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चौहान द्वारा आभार माना गया।

Related posts

ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का प्रशिक्षण सम्पन्न…चौकी प्रभारी पटेल के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक अग्रवाल का स्वागत….

Public Look 24 Team

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और यूजीसी अध्यक्ष से की भेंट,शिक्षा एवं शिक्षकों की लंबित समस्याओं के समाधान की मांग, यूजीसी विसंगति निवारण समिति की रिपोर्ट, रिफ्रेशर ओरियंटेशन कोर्स की छूट एवं करियर एडवांसमेंट योजना में विकल्प हेतु समय वृद्धि संबंधी समस्याओं का समाधान शीघ्र

Public Look 24 Team

हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को 05 का कठोर कारावास एवं 3000/-रू0 के जुर्माना

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!