27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

स्टार स्वरोजगार केंद्र में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

बुरहानपुर-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार जिले में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज प्रधान जिला न्यायाधीश श्री धरमिंदर सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में सचिव श्री आशुतोष शुक्ल द्वारा स्टार स्वरोजगार केन्द्र में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि स्टार स्वरोजगार के प्रशिक्षु किसी न किसी उद्यम कि शुरूआत प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात करते है, जहां उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। एक अच्छा उद्यमी वही है, जो हर परिस्थिति में अपने उद्यम को आगे बढ़ाने के प्रयास करता रहता है। इस समय व्यक्ति को संविधान मेें उल्लेखित अधिकारों की कानूनी जानकारी की भी आवश्यकता होती है, जो आपको आगे बढ़ाने में सहायक होती है। उन्होंने उपस्थितजनों को व्यसन से दूर रहने एवं प्रशिक्षण में प्राप्त कौशल के आधार पर देश की प्रगति में योगदान करने हेतु प्रेरित किया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जयदेव माणिक ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर द्वारा संचालित विधिक सहायता एवं सलाह विषय पर आवश्यक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्टार स्वरोजगार के संचालक श्री गोपालकृष्ण गोखले एवं प्रशिक्षक काश्मादास एवं अन्य प्रशिक्षकगण एवं प्रशिक्षु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related posts

बुरहानपुर जिले में गणपति थाना क्षेत्र में सिंधीपुरा में हुई लाखों रूपये की सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने खुलासा, 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से, चोरी गये सोने-चांदी के जेवरात कीमती करीबन 05 लाख 40 हज़ार एवं 10 हज़ार नकदी इस तरह कुल साढ़े पांच लाख का मशरूका जप्त।

Public Look 24 Team

आदिम जाति कल्याण विभाग बुरहानपुर के शासकीय राशि गबन प्रकरण में आरोपी रिटायर्ड बैंक मैनेजर को लालबाग पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार, आरोपी बैंक मैनेजर ने वर्ष 2015-16 के दौरान लेखापाल नारायण पाटील के साथ सांठगांठ कर उसे शासकीय राशि का गबन करने में मदद की।

Public Look 24 Team

गुजराती समाज मार्केट व्यापारी संघ की नवीन कार्यकारिणी के गठन में सागर मदान बने अध्यक्ष

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!