27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
अपराध/ आरोप / क्राईम न्यायालयियन समाचार मध्यप्रदेश

हत्या करने वाले आरोपीगण को न्यायालय ने दिया आजीवन कारावास

शाजापुर। न्यायालय श्रीमान चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपीगण संजय उर्फ सुदर्शन पिता लीलाराम बामनिया उम्र 34 वर्ष निवासी लालबहादुर शास्त्री मार्ग उज्जैन एवं ममता पति कैलाश सूर्यवंशी निवासी जाटपुरा अकोदिया मण्डी को धारा 302 भादवि मे आजीवन कारावास एवं २०००-२००० रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।
जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार ने बताया कि, श्री संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार फरियादिया अंजली दिनांक 03/05/2022 को दिन के दोपहर करीब 2:30 बजे उसकी भाभी रीना सुर्यवंशी के यहां मिलने गई थी। उस समय घर पर उसका छोटा भाई वरूण तथा संजय उज्जैन वाला था। उसके पिता सुबह फल फ्रूट का ठेला लगाने बाजार चले गये थे, और मॉ ममता सुर्यवंशी मजदूरी करने बाहर गयी थी। जब वह शाम करीबन 5 बजे वापस अपने घर आयी तो उसने देखा कि घर के दरवाजा की कुण्डी बाहर से लगी थी। दरवाजा खोलकर अन्दर गई तो उसने देखा की उसका छोटा भाई वरूण ओंदा पडा हुआ है, हिलाकर देखा तो वह बोल नही रहा था । वह डर गई और दोडकर रीना भाभी के घर गई। जहां रीना और धर्मेन्द्र को बताया, फिर उनको साथ लेकर घर आई । उसके भाई वरूण के गले, चेहरे पर चोंट के निशान थे, मुंह से झांग व नाक से खून निकल रहा था। उसे शंका है, कि उसके भाई वरूण की हत्या संजय वामनीया उज्जैन वाले ने की है । थाना अकोदिया पर अपराध पंजीबद्व किया गया । बाद अनुसंधान आरोपीगण संजय बामनिया और मृतक की मॉ ममता बाई के विरूद्व सक्षम न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया ।
अभिलेख पर आई साक्ष्य एवं अभियोजन के तर्को से सहमत होकर न्यायालय द्वारा आरोपीगण को दोषसिद्व किया गया ।
उक्त प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी संजय मोरे अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी शुजालपुर द्वारा माननीय उपसंचालक ‘’अभियोजन’’ महोदय शाजापुर सुश्री प्रेमलता सोलंकी जी के मार्गदर्शन में की गई ।

Related posts

नगर निगम बुरहानपुर की टीम द्वारा मंडी क्षेत्र से हटाया गया अतिक्रमण

Public Look 24 Team

ट्रेन नंबर 13201/13202 के नेपानगर स्टॉपेज की अवधि को बढ़ाया

Public Look 24 Team

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर ने साक्षातकार के माध्यम से किया पेरालिगल वोलेनटियर्स का चयन l

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!