
1 अप्रैल से सस्ती होगी अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश में नए वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू हो जाएगी। शिवराज कैबिनेट ने मंगलवार को वर्ष 2021-22 के लिए नई शराब नीति को मंजूरी दे दी। नई आबकारी नीति लागू होने से प्रदेश में विदेशी यानी अंग्रेजी शराब सस्ती होगी। क्योंकि सरकार ने विदेशी शराब पर एक्साइज डयूटी 10 से 13% तक कम करने का निर्णय लिया है। तर्क है कि इससे शराब की डिमांड बढ़ेगी और ज्यादा बिक्री होगी। प्रदेश में फिलहाल 2544 देशी, 1061 विदेशी शराब दुकानें हैं।
एक ही दुकान पर मिलेगी अंग्रेजी व देशी शराब नई आबकारी नीति में ये भी प्रावधान किया गया है कि देशी व अंग्रेजी शराब की बिक्री एक ही दुकान से की जाएगी। एयरपोर्ट पर अंग्रेजी शराब की दुकानें होंगी साथ ही मॉल्स में काउंटर पर शराब भी मिल सकेगी। इसके साथ ही सरकार ने होम बार लाइसेंस देने का निर्णय भी लिया है। इसके लिए तय किया गया है कि जिस व्यक्ति की आय सालाना एक करोड़ रुपए से ज्यादा है वो घर पर ही बार खोल सकता है। इसके अलावा घर पर शराब रखने की लिमिट भी सरकार ने बढ़ा दी है। जिसके बाद वर्तमान लिमिट की 4 गुना शराब घर पर रखी जा सकेगी। फिलहाल घर में एक पेटी बीयर व 6 बॉटल शराब रखने की अनुमति है।