32.5 C
Madhya Pradesh
Thursday, Apr 24, 2025
Public Look
शैक्षणिक

1 अप्रैल से सस्ती होगी शराब, एक ही दुकान पर मिलेगी देशी-विदेशी शराब

Spread the love
भोपाल. मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां शराबबंदी की मांग को लेकर सियासत चल रही है वहीं दूसरी तरफ नए वित्तीय वर्ष से सरकार कम दामों में शराब बेचेगी। मंगलवार को हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। जिसके तहत अंग्रेजी शराब सस्ती होगी। नई शराब नीति प्रदेश में एक 1 अप्रैल से लागू होगी। नई आबकारी नीति में ये भी प्रावधान है कि अब देशी और अंग्रेजी दोनों ही शराब एक ही दुकान से बेची जाएगी। इसके अलावा जामुन से भी शराब बनाने की अनुमति प्रदेश सरकार ने दे दी है।
1 अप्रैल से सस्ती होगी अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश में नए वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू हो जाएगी। शिवराज कैबिनेट ने मंगलवार को वर्ष 2021-22 के लिए नई शराब नीति को मंजूरी दे दी। नई आबकारी नीति लागू होने से प्रदेश में विदेशी यानी अंग्रेजी शराब सस्ती होगी। क्योंकि सरकार ने विदेशी शराब पर एक्साइज डयूटी 10 से 13% तक कम करने का निर्णय लिया है। तर्क है कि इससे शराब की डिमांड बढ़ेगी और ज्यादा बिक्री होगी। प्रदेश में फिलहाल 2544 देशी, 1061 विदेशी शराब दुकानें हैं।
एक ही दुकान पर मिलेगी अंग्रेजी व देशी शराब नई आबकारी नीति में ये भी प्रावधान किया गया है कि देशी व अंग्रेजी शराब की बिक्री एक ही दुकान से की जाएगी। एयरपोर्ट पर अंग्रेजी शराब की दुकानें होंगी साथ ही मॉल्स में काउंटर पर शराब भी मिल सकेगी। इसके साथ ही सरकार ने होम बार लाइसेंस देने का निर्णय भी लिया है। इसके लिए तय किया गया है कि जिस व्यक्ति की आय सालाना एक करोड़ रुपए से ज्यादा है वो घर पर ही बार खोल सकता है। इसके अलावा घर पर शराब रखने की लिमिट भी सरकार ने बढ़ा दी है। जिसके बाद वर्तमान लिमिट की 4 गुना शराब घर पर रखी जा सकेगी। फिलहाल घर में एक पेटी बीयर व 6 बॉटल शराब रखने की अनुमति है।

Related posts

ऐतिहासिक लालबाग के कुंडी भंडारा में लगी लिफ्ट अचानक हुई खराब, लिफ्ट में फंसे नगर निगम के दो कर्मचारी,घटना के बाद लिफ्ट को आम पर्यटकों के लिए किया बंद

Public Look 24 Team

नव चयनित शिक्षकों को 9 अप्रैल तक करना होगा कार्यभार ग्रहण

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में नविन प्रशिक्षणार्थी पटवारीयो ने किया योग प्राणायाम का अभ्यास

Public Look 24 Team