37.4 C
Madhya Pradesh
Sunday, Apr 27, 2025
Public Look
शैक्षणिक

10 देशी कट्टे,5 पिस्टल सहित 5 खाली मैगजीन के साथ 3 आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल,राजपुर थाना प्रभारी की बड़ी कार्यवाही

Spread the love
बड़वानी -पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया की मुखबिर से मिली सूचना पर राजपुर थाना प्रभारी राजेश यादव की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमे पुलिस ने राजपुर से लगे ग्राम नारावला से पल्सर पर जा रहे 3 लोगों को हिरासत में लिया जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास 10 देशी कट्टे,5 पिस्टल व 5 खाली मैगजीन मिले है पुलिस के अनुसार एक आरोपी अनिल पिता सीताराम उम्र 25 वर्ष ग्राम मुंडियापुरा थाना अंजड़ जिला बड़वानी है तो दूसरा आकाश पिता दशरथ उम्र 26 वर्ष ग्राम मंडवाड़ा थाना अंजड़ जिला बड़वानी का निवासी है साथ ही एक अन्य नाबालिग है जो पलसूद के सिगलीगर से हथियार खरीद कर पल्सर बाईक से धार की तरफ जा रहे थे इनमें आकाश के पूर्व में भी अपराधिक रेकॉर्ड है पुलिस अधीक्षक के अनुसार आकाश हथियार मामले में ही पूर्व में भोपाल सहित रायसेन में पकड़ा जा चुका है जिसका रेकॉर्ड निकाला जा रहा है फिलहाल आरोपियों को न्यायालय पेश किया जाएगा साथ थाना प्रभारी सहित पूरी पुलिस टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

बडवानी से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट

Related posts

बुरहानपुर जिले के कादरिया उर्दू स्कूल में आयोजित हुआ जागरूकता शिविर

Public Look 24 Team

आबकारी विभाग के संयुक्त दल ने बलवाड टेकरी सहित अन्य स्थानों पर दबिश देकर 1250 किलो महुआ लहान मौके पर सेम्पल लेकर नष्ट किया, कुल 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में पुलिस-प्रशासन की मेहनत व जनता के सहयोग से निर्विघ्न सम्पन्न हुआ गणपति विसर्जन।

Public Look 24 Team