27.3 C
Madhya Pradesh
Tuesday, Mar 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

12 वर्षीय बालिका का बलात्कार करने वाले दो बुजुर्ग आरोपीयों को आजीवन कारावास।

(चिन्हित जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरण)
नीमच। विशेष न्यायाधीश (पाॅक्सो एक्ट), नीमच द्वारा 12 वर्षीय बालीका से बलात्कार करने वाले दो बुजुर्ग आरोपीगण (1) रामलाल पिता नंदाजी रावत मीणा, उम्र-60 वर्ष व (2) रामलाल पिता रूघनाथ रावत मीणा, उम्र-55 वर्ष, दोनो निवासी-जीरन, जिला नीमच को धारा 376 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 एवं धारा 3/4, 5/6 लैंगिक अपराधों से बालको का सरंक्षण अधिनियम, 2012 के अंतर्गत दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 20000-20000रू. जुर्माने से दण्डित किया।
विशेष लोक अभियोजक श्री जगदीश चैहान द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 10.08.2020 को चाईल्ड हेल्प लाईन दूरभाष नम्बर 1098 पर सूचना मिली कि जीरन तहसील के एक गाॅव में 12 वर्षीय बालिका का यौन शोषण किया जा रहा हैं। चाईल्ड हेल्प लाईन की मैम्बर द्वारा गाँव की आंगनवाडी के माध्यम से सूचना की तस्दीग किये जाने पर सूचना सही होना पाया गया। इसके पश्चात् वन स्टाॅप सेंटर के माध्यम से पीडिता को काउंसलींग हेतू बुलाकर उसकी काउंसलींग किये जाने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसके पिता कि मृत्यु हो चुकी हैं व माता का नातरा हो चुका हैं। उसके परिवार में उसका भाई हैं, जब उसका भाई मजदूरी हेतू दूसरे गाँव में जाता हैं तब उस अवधि के दौरान आरोपीगण द्वारा उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया। पीडिता की काउंसलींग के आधार पर प्रतिवेदन तैयार कर पुलिस अधीक्षक महोदय के माध्यम से थाना जीरन में आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 248/20, धारा 376 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 एवं धारा 3/4, 5/6 लैंगिक अपराधों से बालको का सरंक्षण अधिनियम, 2012 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगण को गिरफ्तार कर व पीडिता का मेडिकल कराकर व उसकी उम्र के संबंध में आवश्यक दस्तावेज एकत्रीत करते आवश्यक अनुसंधान पूर्ण करते हुए अभियोग पत्र विशेष न्यायालय (पाॅक्सो एक्ट) नीमच में प्रस्तुत किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शासन द्वारा इसे जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरण के रूप में चिन्हित किया गया।
अभियोजन द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष विचारण के दौरान पीड़ित बालीका, चाईल्ड हैल्प लाईन के मैम्बर सहित भी महत्वपूर्ण साक्षीगण के बयान कराकर आरोपीगण द्वारा 12 वर्षीय पीडित बालीका के साथ बलात्कार किये जाने के अपराध को प्रमाणित कराकर उनको कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया। माननीय विशेष न्यायाधीश द्वारा आरोपीगण को धारा 376 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 एवं धारा 3/4, 5/6 लैंगिक अपराधों से बालको का सरंक्षण अधिनियम, 2012 आजीवन कारावास व 20000-20000रु जुर्माने से दण्डित करते हुए, जुर्माने की कुल रकम 40000रु को पीडित बालीका को प्रतिकर के रूप में प्रदान किये जाने का आदेश भी दिया गया। न्यायालय में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्री जगदीश चैहान द्वारा की गई व सहयोग श्री चंद्रकांत नाफडे, एडीपीओ द्वारा किया गया।

Related posts

हरदा शहर में निकले ताजिये
विश्व मानवाधिकार परिषद ने किया स्वागत

Public Look 24 Team

जीपीएफ की राशि, ग्रेच्युटी एवं पेंशन बनाने के लिए रिटायर्ड शिक्षक से बाबु ने माँगी रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Public Look 24 Team

मास्क पहनोगे या पीपीटी कीट कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों बचने के सीख देने के लिए यातायात पुलिस ने अपनायाअनोखा तरीका

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!