29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

शून्य बजट पर प्राकृतिक खेती को लेकर पीएम करेंगे किसानों का मार्गदर्शन 14 दिसंबर से गुजरात के आणंद में जैविक खेती पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, 16 को पीएम संबोधित करेंगेबुरहानपुर में 15 स्थानों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव प्रसारण की होगी व्यवस्था

बुरहानपुर। गुजरात के आणंद में 14 दिसंबर से जैविक खेती को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जो 16 दिसंबर तक चलेगा। 16 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में देशभर के किसानों को संबोधित करेंगे। बुरहानपुर में उनके भाषण का लाइव प्रसारण पंद्रह स्थानों पर किया जाएगा।
इसे लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू महाजन ने बताया कि कार्यक्रम का प्रसारण मंडल स्तर तक किया जाएगा। जिसमें पीएम मोदी शून्य बजट पर प्राकृतिक खेती को लेकर मार्गदर्शन देंगे। इसलिए मंडल स्तर पर प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को खेती में नवाचार करने वाले किसानों को अच्छे पशु पालन करने वाले किसानों को वैज्ञानिकों के माध्यम से भी खेती की तकनीक सिखाई जाएगी।
मंडी और कृषि विज्ञान केंद्रों में भी होगा प्रसारण
जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने बताया कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मंडी और कृषि विज्ञान केंद्रों में भी होगा। जहां क्षेत्र के किसान पहुंचेंगे। इस दौरान जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। श्री लधवे ने कहा कि पीएम मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने किसानों को केंद्र रखकर साल 2024 तक किसानों की आय को दोगुना करने का चुनौतीपूर्ण संकल्प लिया है। जो किसानों के साथ प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। केंद्र, राज्य सरकार द्वारा सिर्फ खेती ही नहीं, बल्कि मछली पालन, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन आदि की उन्नति के लिए योजनाएं संचालित की जा रही है। कृषि क्षेत्र में किसानों की आय दोगुना करने के लि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रूपए दिए जा रहे हैं। जबकि चार हजार रूपए मप्र सरकार देती है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना द्वारा खेती में किसानों की जोखिम को कम करना, किसानों को उनकी फसल लागत के डेढ़ गुना मूल्य पर एमएसपी घोषित करना, एमएसपी पर अधिक मात्रा में फसलों की खरीद करना, दलहनी फसलों की खरीदी पर 20 लाख टन दालों का बफर स्टॉक तैयार करना, नीम कोटिंग यूरिया का वितरण करना सहित अन्य चीजें शामिल हैं।
देशभर में होगा लाइव प्रसारण
श्री लधवे ने बताया कि यह एक ऐसा आयोजन होगा जिसका प्रसारण देशभर में किसान देंगे। भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में इसका प्रसारण करने की व्यवस्था की जा रही है ताकि कोई भी किसान जीरो बजट पर लाभ की खेती से वंचित न हो। बुरहानपुर जिले की भी व्यवस्थाएं जुटाई जा रही है। हमारी पार्टी द्वारा किसानों के हित में जो योजनाएं चलाई जा रही है वह अब तक किसी सरकार ने नहीं चलाई। पीएम मोदी अपने संबोधन में किसानों को खेती की नई टेक्नालॉजी से भी अवगत कराएंगे। साथ ही वैज्ञानिक भी उन्हें टिप्स बताएंगे। उन्होंने किसानों से अपील की है कि इस प्रसारण को किसान जरूर देंखे, क्योंकि इससे उन्हें खेती की नई तकनीक और किस तरह उसका लाभ लेना है इसकी जानकारी मिलेगी।
पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता गजेंद्र पाटिल, सुनील वाघे, विपुल कानगो, रविन्द्र गावड़े सहित अन्य मौजूद रहे।
….

Related posts

हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी कक्षा में मान्यता प्राप्त संस्थाओं के नियमित छात्रों के प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु तिथि 12 अगस्त निर्धारित

Public Look 24 Team

नाबालिक बालिका के साथ दुष्‍कर्त करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास

Public Look 24 Team

अटलजी के ऐतिहासिक निर्णय ने गावों की दशा बदली हैं- सांसद ज्ञानेश्वर पाटील

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!