26.5 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

14 वर्षीय नाबा‍लिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रू. का अर्थदण्ड

सहायक जिला लोक अभियोजन कार्यालय बड़वाह के सहायक मीडिया प्रभारी एवं विशेष लोक अभियोजक चम्पालाल मुजाल्दे ने बताया कि घटना दिनांक 05.10.2019 को लगभग 08:00 बजे पीडिता खरगोन रोड के पास माताजी की आरती में अपनी मम्मी व सहेलियों के साथ गयी थी, वहां से प्रसाद लेकर पापा को देने के लिए वापस अपने घर अपनी दो सहेलियों के साथ आ रही थी तभी आरोपी प्रदीप सामने से आया और पीडिता से छेड़छाड़ करने लगा जिससे वह गिरने लगी तो उसकी दोनों सहेलियों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद पीडिता वापस माताजी के पांडाल गई व उक्त घटना के बारे में अपनी मम्मी को व घर जाकर अपने पिता को बतायी। पीडिता ने अपने परिजनों के साथ पुलिस थाना बेडिया पर आरोपी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई। उक्त अपराध में पुलिस थाना बेडिया द्वारा अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय विशेष न्यायालय (पॉक्सो) बड़वाह में प्रस्तुत किया। जहां विचारण पश्चात न्यायालय ने आरोपी प्रदीप को 03 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000 रू. के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक चम्पालाल मुजाल्दे द्वारा की गई।

Related posts

नाबालिक से दुष्कर्म
करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा व 24,000 हजार रूपये जुर्माना

Public Look 24 Team

रिपब्लिकन पार्टी मध्यप्रदेश में सत्ता में भागीदारी हासील करेंगी -डाॅ मोहनलाल पाटील

Public Look 24 Team

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 29 अप्रैल कोप्रवेश पत्र नीचे दी हुई वेबसाईट से डाउनलोड किये जा सकते हैं

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!