
बुरहानपुर- शिक्षा विभाग द्वारा हाय स्कुल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल में योग क्लब का गठन किया गया है जिसके तहत योग क्लब प्रभारियों को 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण जिला योग प्रभारी श्री भास्कर डोंगरे द्वारा दिया गया|
आनलाईन योग प्रशिक्षण के समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री रविन्द्र महाजन द्वारा योग प्रशिक्षणार्थीयो को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उन्होंने कहा कि उक्त प्रशिक्षण लेकर शिक्षक स्कूल के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करेंगे। इससे विद्यार्थियों का शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास होगा। विद्यार्थियों को योग के प्रति जोड़ने का कार्य प्रशिक्षण के बाद प्रत्येक विद्यालय में किया जाना प्रायोजित है। मप्र सरकार की मंशा है कि प्रत्येक विद्यालय में योग को पहुंचाने, योग करने और उसकी महत्वता को बताने का कार्य इस आयोजन के बाद निश्चित रूप से सफल होगा। कोरोना महामारी में योग का कितना महत्व है इस बात का सभी को बहुत ही अच्छे से पता चल चुका है।
जिला योग प्रभारी श्री भास्कर डोंगरे ने बताया कि आधुनिक युग में योग का महत्व बढ़ गया है। इसके बढ़ने का कारण व्यस्तता और मन की व्यग्रता है। आधुनिक मनुष्य को आज योग की ज्यादा आवश्यकता है, जबकि मन और शरीर अत्यधिक तनाव, वायु प्रदूषण तथा भागमभाग के जीवन से रोगग्रस्त हो चला है।
15 दिवसीय आनलाईन योग प्रशिक्षण में खकनार एवं बुरहानपुर विकासखंड के शिक्षकों ने भाग लिया| समापन अवसर पर आभार विकासखंड योग प्रभारी विजय महाजन ने व्यक्त किया|
