बुरहानपुर- जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी. शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण कार्ययोजना अनुसार-
1- कार्ययोजना के सरल क्रमांक 1 से 6 तक 18 से 44 वर्ष के नागरिकों के टीकाकरण के लिए ऑनलाइन सत्रो हेतु ऑनलाइन बुकिंग अनिवार्य है।
2-18 वर्ष से 44 वर्ष के वे नागरिक जिनकी द्वितीय डोज की अवधि पूर्ण हो चुकी हैं वे भी अपना द्वितीय डोज का टीकाकरण संबंधित संस्थाओं में कर सकते हैं। (कोवैक्सीन न्यूनतम अवधि 28 दिवस तथा कोविशिल्ड न्यूनतम अवधि 84 दिवस)
3- कार्ययोजना के सरल क्रमांक 7 से 26 तक वर्क प्लेस व ऑन साइट सत्रो पर बुकिंग अनिवार्य नही है।
4- 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक कार्ययोजना में उल्लेखित संबंधित संस्थाओं में जहाँ वैक्सीन उपलब्ध हैं वहाँ पहुचकर प्रथम व द्वितीय डोज़ का टीकाकरण कर सकते हैं।
5- द्वितीय डोज़ लाभार्थियों का प्राथमिकता से टीकाकरण किया जाये।
6- संभागीय स्टोर से वैक्सीन जिले को देरी से प्राप्त होने की दशा में ग्रामीण क्षेत्रो में टीकाकरण कार्य लगभग 11 बजे के आसपास प्रारंभ किया जा सकेगा।
Related posts
Click to comment