26.5 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
Image default
शैक्षणिक

2 साल की बालिका का अपहरण कर भागे युवक को पुलिस ने 48 घंटे में किया गिरफ्तार ,सीसीटीवी कैमरे के फ़ुटेज की मदद से आरोपी तक पहुँची पुलिस महाराष्ट्र के भुसावल में धराया आरोपी

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

बुरहानपुर- जिले में एक बार फिर शहर में चप्पे-चप्पे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता साबित हुई है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने 2 साल की मासूम बालिका का अपहरण कर भागे युवक को दो दिन के अंदर गिरफ़्तार कर लिया है। घटना थाना नेपानगर के ग्राम सीवल की है। दिनांक 24.04.22 रविवार को फरियादी सुनील निवासी सीवल ने थाने पर रिपोर्ट की कि मैं सुबह खेत पर मजदूरी के लिए गया था शाम को आया तो मेरी पत्नी ने बताया कि धुलकोट में रहने वाला रिश्तेदार सोनू पिता गंगाधर आज दोपहर घर आया जो कि मेरी 2 वर्ष की बेटी को कुछ देर खिलाता रहा फिर उसे दो बार चॉकलेट दिलाने के नाम पर दुकान ले गया और वापिस ले आया। दोपहर 3 बजे फिर उसे दुकान ले गया जो वापिस लौटकर नहीं आया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नेपानगर में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 345/22 धारा 363 भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी राजेन्द्र इंगले ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल टीम का गठन कर 2 वर्षीय बालिका व आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने सीवल बस स्टैंड पर ग्रामीणों , बस ड्राइवर व कंडक्टर सभी को आरोपी व बच्ची का फोटो दिखाकर पूछताछ की जिसमें पता चला कि आरोपी सीवल से बुरहानपुर चलने वाली चौकसे ट्रेवल्स की दोपहर 3 बजे की बस में बैठकर जाते हुए दिखा है। पुलिस ने बुरहानपुर के बस स्टैंड स्थित सीसीटीवी फ़ुटेज तलाशे। फ़ुटेज में आरोपी दिखाई दिया जो शाम करीबन पाँच बजे बस स्टैंड उतरा। वहाँ उसने ऑटो वाले से रेलवे स्टेशन जाने का पूछा। उसके हाथ में बच्ची भी थी। फिर ऑटो से न जाकर उसने बस स्थित शराब दुकान से शराब खरीदी और फिर बच्ची को लेकर स्टेशन की ओर निकल गया जो शनवारा स्थित सीसीटीवी कैमरों में दिखाई दिया। जहाँ से वो मैजिक में बैठकर रेलवे स्टेशन पहुँचा। पुलिस टीम ने सागर टॉवर व रेलवे स्टेशन के फ़ुटेज देखे जिससे पता लगा कि आरोपी दानापुर एक्सप्रेस की AC-3 कोच में चढ़ा है और भुसावल की ओर गया है। पुलिस टीम तत्काल भुसावल रवाना हुई। वहाँ स्टेशन पर बच्ची व आरोपी का हुलिया बताकर पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी भुसावल स्टेशन पर उतरा है। जिसकी तलाश रेलवे स्टेशन, मुसाफ़िर खाना, आसपास की लॉज, होटल, बस स्टैंड आदि पर करते उसके वहॉं बुधवारा पैठ थाना क्षेत्र में घूमने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने आरोपी व बालिका को ढूंढ निकाला। जैसे ही पुलिस टीम पास पहुँची आरोपी पुलिस को देखकर बच्ची को छोड़कर बाज़ार में भाग गया जिसे वहाँ की स्थानीय पुलिस की मदद से घेराबंदी कर 3 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ लिया। बच्ची सकुशल मिली जिसका मेडिकल भी करवाया गया है। बच्ची के साथ किसी प्रकार की घटना घटित नहीं हुई। पुलिस ने आरोपी सोनू पिता गिरधारी ,जाति भील, उम्र 19 साल, निवासी धुलकोट को गिरफ़्तार कर लिया । आरोपी से बच्ची को ले जाने के बारे में पूछताछ की जा रही है। *उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना नेपानगर प्रभारी राजेन्द्र इंगले, उपनिरीक्षक सतीश धुर्वे, प्र.आर. मनोज मोरे, प्र.आर. गुरदीप पटेल,प्र. आर. रेखा मोरे, आर. दुर्गेश पटेल, आर. गजेंद्र रावत, सीसीटीवी कंट्रोल स्टाफ आर. रितेश साल्वे, टेक्नीशियन गौरव दशोरे व राहुल लेखवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें 10,000/- का पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।

आरोपी -सोनु

Related posts

बुरहानपुर जिले में टेक्सटाइल्स क्लस्टर को कैबिनेट से मिली मंजूरी-मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी चौहान व कैबिनेट का पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने माना आभार

Public Look 24 Team

रिश्वतखोर अधिकारी के पुनः पदभार ग्रहण करने के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने करी शिकायत

Public Look 24 Team

रावेर एसटी डिपो के चालक ने अज्ञात कारणों से की आत्महत्या

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!