32.1 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jun 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

28 मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए सेवा सदन भोपाल भेजा*

Spread the love

सिराली – साईं मंदिर सिराली स्थित सेवा सदन आंख जांच केंद्र द्वारा 28 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए बुधवार को सुबह 8:00 बजे प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र सिराली से सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ , भोपाल अस्पताल भेजा गया।
जानकारी देते हुए सेवा सदन आंख जांच केंद्र के कम्युनिटी मोबिलाइजर अजय मंडलेकर ने बताया कि सेवा सदन आंख जांच केंद्र सिराली द्वारा 13 जुलाई को 30 मरीजों के आंखों की जांच की गई जिसमें 28 मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए सेवा सदन बैरागढ़, भोपाल भेजा गया।
सेवा सदन आंख जांच केंद्र सिराली के नवागत ऑप्टोमेट्रिस्ट हरी प्रसाद सेन द्वारा मोतियाबिंद वाले मरीजों के आंखों की जांच की गई, सलाह देते हुए समझाइश दी और कहा मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा होती है। बुधवार को सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ ,भोपाल मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए भेजा गया जहां गुरुवार को भोपाल में निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे।
इस अवसर पर सेवा सदन आंख जांच केंद्र के कम्युनिटी मोबिलाइजर अजय मंडलेकर, ऑप्टोमेट्रिस्ट हरी प्रसाद सेन, सेंटर सहायक बरखा यादव, वरिष्ठ समाजसेवी विक्रम राजपूत, समर्थ राजपूत एवं आसपास के ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
सिराली से अरबाज अली की रिपोर्ट

Related posts

दिव्यांग बच्चो के बीच स्वच्छता विषय पर चित्रकला एवं शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन l

Public Look 24 Team

उचित मूल्‍य की दुकान पर गबन करने वाले आरोपी को 3 वर्ष की सजा एवं 5000 रूपये का अर्थदण्ड

Public Look 24 Team

पर्यवेक्षक को रिश्वत मांगने और रूपये लेने पर चार-चार वर्ष की सजा व 20 हजार रूपये जुर्माना

Public Look 24 Team