17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
शैक्षणिक

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का संपर्क अभियान हुआ प्रारंभ

बुरहानपुर – मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का संपर्क अभियान ग्राम सिरपुर के जनशिक्षा केन्द्र मे विजय पाटील संकुल प्राचार्य की उपस्थिति एव मार्गदर्शन मे संपन्न हुआ संपर्क अभियान में मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री शांताराम निंभोरे, जिला उपाध्यक्ष श्री देवीदास विश्वकर्मा, जिला कोषाध्यक्ष श्री हरिश जोशी, ब्लाक अध्यक्ष सुनील कोटवे श्री रुमाल सिंह डुडवा एवं श्रीमती ज्योति बाला उपस्थित थे ।

उपस्थित शिक्षको एवं कर्मचारियों को संपर्क अभियान का उद्देश्य बताकर उनकी समस्याओं को जाना साथ ही संगठन द्वारा शिक्षकों की समस्याओं पर किये गये कार्यों को भी बताया एवं शेष समस्याओं जैसे नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता पुरानी पेंशन आठवा वेतनमान के लिए भी मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ प्रयासरत हैं और शीघ्र परिणाम आपके सामने होंगे आज के संपर्क अभियान में श्री प्रदीप पवार, श्री जवाहर लाल जाधव, श्री महेन्द्र यादव श्री प्रकाश मिसाल, श्री रविन्द्र रोड़े, श्री विनोद पाटील, श्री कमलसिंह चौहान, श्री साईदास पवार, श्री इश्वर जाधव श्री भागवत हटकर श्री रविन्द्र तुलसकर, श्री उमेश मर्सकोले श्री के बी गव्हाने श्री उदय सिंह चौहान, श्री गिरधर उईके, श्री संदीप पाटिल श्रीमती राजश्री पाटील श्रीमती कुमुदिनी रतन राजे, प्रिती अग्रवाल नीता वाडेकर श्री घनश्याम सिंह ठाकुरCAC श्री राजकुमार चौहान उपस्थित थे

Related posts

बुरहानपुर शहर में 45 करोड़ की लागत से बनेंगी सीएम राईज स्कूल-अर्चना चिटनिस

Public Look 24 Team

सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थीयों ने किया विद्यालय का नाम रौशन,राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 76 टीमों में से द्वितीय स्थान पर रही विद्यालय की जैव विविधता टीम

Public Look 24 Team

अभियोक्त्री से छेडछाड करने पर आरोपी को 03 वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!