25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

31 मई, 2021 ‘‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस‘‘ के अवसर पर दृश्य, श्राव्य के माध्यमों द्वारा तम्बाकू से बने उत्पादों के दुष्परिणामों से युवाओं व समाज को कराया जायेगा अवगत

बुरहानपुर- डिप्टी कलेक्टर एवं सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन प्रभारी उपसंचालक श्रीमती हेमलता सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति 31 मई, 2021 को ‘‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस‘‘ का आयोजन किये जाने हेतु संदर्भित पत्र द्वारा निर्देशित किया गया है।
इसका उद्देश्य युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं जन-जन में बढ़ती हुई तम्बाकू  एवं धूम्रपान के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए तम्बाकू एवं बीड़ी, सिगरेट, के दुष्परिणामों से इन्हें अवगत कराना है ताकि तम्बाकू एवं गुटखा, बीड़ी, सिगरेट के सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति से युवा पीढ़ी एवं जन-जन को केंसर, टी.बी. ह्दयघात की बीमारियों से बचाया जा सकें एवं तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की रोकथाम हेतु वातावरण एवं चेतना का निर्माण हो सकें।
इस संबंध में आयुक्त नगर पालिका निगम, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेपानगर/शाहपुर, जनपद पंचायत सीईओ बुरहानपुर/खकनार, प्राचार्य समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय/महाविद्यालय, अध्यक्ष/सचिव रेडक्रॉस सोसायटी, अध्यक्ष/सचिव विभागीय मान्यता प्राप्त संस्था सर्व संकल्प समिति/बुनकर कल्याण समिति को निर्देश प्राप्त हुए है।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत  शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत किसी प्रकार का आयोजन/समारोह आयोजित किया जाना संभव नही हैं तथा सभाओं आदि के आयोजन पर प्रतिबंध है। 31 मई, 2021 ‘‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस‘‘ के अवसर पर दृश्य, श्राव्य के माध्यमों द्वारा तम्बाकू से बने उत्पादों के दुष्परिणामों से युवाओं व समाज को अवगत कराने हेतु दिवस की महत्ता पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जागरूक करने की कार्यवाही की जायें।  

Related posts

समाज हित में शिक्षा को महत्व जरूरी – कुचबंदिया प्रदेशाध्यक्ष के हरदा आगमन पर हुआ स्वागत

Public Look 24 Team

शासकीय माध्यमिक शाला रायगाव में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया गया

Public Look 24 Team

अवैध रूप शराब परीवहन करनेवाले आरोपी मुकेश पिता हरीसिंह को माननीय न्यायालय ने दो वर्ष का सश्रम कारावास एवं 25000 रू के अर्थदंड से दंडित किया।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!