18.3 C
Madhya Pradesh
Sunday, Nov 10, 2024
Public Look
शैक्षणिक

4 घंटे तक जंगली सूअर ने मचाया उत्पात , 2 महिला सहित 4 लोगों को किया घायल, वन विभाग ने नही ली घायलों की सुध

बुरहानपुर- जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम बड़झिरी में कल शाम एक जंगली सूअर ने ग्राम के बलिराम नेमाड़े के घर में घुसकर खूब आतंक मचाया। जानकारी के अनुसार जंगली सूअर खेतों से होते हुए घर में प्रवेश कर गया रास्ते में जो भी मिला उसे घायल करता चला गया। बलिराम निमाड़े के घर में जंगली सूअर की जानकारी होने पर पूरी गांव की भीड़ इकट्ठा हो गई। थी जिसकी सूचना तत्काल बोदरली रेंज के रेंजर को दी रेंजर बलिरामर । लेकिन उनके द्वारा भी रेस्क्यू टीम को लगभग 2 घंटे बाद बिना संसाधनों के भेजा गया। उल्लेखनीय है कि इस ग्राम में कई बार जंगली सूअरों के आतंक से लोग परेशान हो जाते हैं तथा जंगली सूअरों द्वारा फसलों को भी नष्ट किया जाता है। वन विभाग की निहत्थी रेस्क्यू टीम जंगली सूअर के आगे बेबस थे। वह चाहकर भी सूअर को बाडे से बाहर नही निकाल सके। लगभग 4 घंटे तक सूअर ने घर के सभी सामान तोडफोड कर आतंक मचाया। जिससे मकान मालिक का काफी आर्थिक नुकसान हो गया। उसके बाद बडी मुश्किल से सूअर अपनी जान बचाते हुए बाडे में से निकलकर भागा जिससे रास्ते में दो महिलाओं सहित चार लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया।
निरमला जनार्दन पाटील उमर 60 को हाथ में काँट लिया जिससे उन्हें सात टाँके लगे हैं। सुगंधी बाई सुमा चौधरी का हाथ फ्रेक्चर हो गया है। तथा
गणेश जनार्दन पाटील को सूअर ने बुरी तरह गिरा दिया जिससे उसे अंदरूनी चोट लगी है। सभी को गाँव के ही प्राथमिक चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाया गया था लेकिन वन विभाग के लोगों ने इन लोगों की जरा भी सुध नही ली। जानकारी के अनुसार घर से निकलकर जंगल में भागते समय सूअर फिर गाँव में बन रही टंकी में गिर गया जिसे फिर वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकाला और बाहर निकलते ही वापस जंगल की ओर भाग गया। जंगली सूअर से आतंक से परेशान गांव वालों ने कई बार रेंजर को फोन लगाया परंतु उनके द्वारा संतुष्टि दायक जवाब नहीं दिया गया और वन विभाग की टीम को भी लगभग 2 घंटे बाद भेजा जिससे गांव वालों में काफी आक्रोश उत्पन्न हो गया था जबकि बड़झीरी गाँव की बोदरली वनपरिक्षेत्र से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी होने पर भी वन विभाग की टीम समय पर नहीं पहुंची। यदि सुअर द्वारा किसी व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया जाता या किसी की मृत्यु हो जाती तो उसके लिए जिम्मेदार कौन होता यह प्रश्न सभी गांव वालों की मुख से सुनने को मिल रहा है। रेंजर रामदास कास्डे ने बताया कि घायलों का नियमानुसार इलाज करा कर उसका खर्च उठाएंगे।

Related posts

बुरहानपुर सहित प्रदेश के 17 जिलों में 292 करोड़ रूपये की लागत से बनेंगे 9 पुल और 14 सड़क मार्ग

Public Look 24 Team

एन एस यू आई ने की ऑनलाइन एग्जाम की मांग

Public Look 24 Team

नाबालिग पीडिता को धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का न्यायालय ने जमानत आवेदन किया निरस्त

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!