33.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Mar 21, 2025
Public Look
शैक्षणिक

50 हजार रुपये लेकर दूसरे के स्थान पर दे रहा था पुलिस कॉस्टेबल रिक्वायरमेंट टेस्ट, परीक्षा देने वाले एवं परीक्षा दिलवाने वाले दोनों आरोपी को मिली 2 साल की सजा

Spread the love
ग्वालियर। न्यायालय श्रीमान पुष्पेंद्र सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ग्वालियर द्वारा आरोपीगण भोले और भूदेव सिंह को धारा 419/511 भादवि में 1 वर्ष की सजा एवं 1000/ , 420/511 भादवि में 2 वर्ष की सजा एवं 1000/, धारा 205 भादवि में 1 वर्ष की सजा एवं 1000/, धारा 3/4 परीक्षा अधिनियम में 1 वर्ष की सजा एवं 1000 जुर्माना एवम आरोपी सत्यपाल सिंह को धारा 419/511 भादवि में 1 वर्ष की सजा एवं 1000/ , 420/511 भादवि में 2 वर्ष की सजा एवं 1000/, धारा 3/4 परीक्षा अधिनियम में 1 वर्ष की सजा एवं 1000 जुर्माना की सजा सुनाई।
अभियोजन की ओर से पैरवी करने वाले सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री पवन शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि फरियादी प्रभात जैन यू एस टी ग्लोबल की तरफ से सिटी कोर्डिनेटर के पद पर पदस्थ होकर एल एन सी टी कॉलेज में पुलिस कॉस्टेबल रिक्वायरमेंट टेस्ट 2016 की परीक्षा में छात्रों के डॉक्यूमेंट चैंक कर रहा था और एल एन सी टी कॉलेज में उसकी दिनांक 17/07/2016 से 09/08/2016 तक डयूटी थी दिनांक 09/08/2016 को प्रथम पाली में सुबह 08:45 बजे परीक्षा में प्रवेश के दौरान सत्यापन के समय कॉलेज के परीक्षा भवन के गेट पर फोटो न मिलने की बजह से एक परीक्षार्थी को रोका गया लेकिन वह अपना फोटो बताकर परीक्षा हौल में प्रवेश करने लगा और परीक्षार्थी सत्यपाल सिंह का प्रवेश पत्र और ड्राइबिंग लाइसेंस की प्रति लिए था फिर उसे रोककर उससे नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम भोले पुत्र चंद्रराव वघेल जाति जाट आयु 21 निवासी ग्राम फराह मथुरा का बताया तथा सत्यपाल सिंह पुत्र विहारीलाल निवासी लोरीहा पट्टी मथुरा की जगह ₹50000/- लेकर परीक्षा देने आना बताया जिस पर थाना बिजौली पर धारा 419, 420, 511, एवं 3/4 परीक्षा अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया विवेचना दौरान अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष पेश पेश किया गया माननीय न्यायालय ने अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर दोनों आरोपी गणों को सजा दी।

Related posts

चिकित्सा महाविद्यालयों में फ़र्स्ट राउंड की काउंसिलिंग पर सीट लीविंग बॉन्ड की बाध्यता को शिथिल किया जाए-भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस

Public Look 24 Team

गरीबों को वितरण किये जाने वाले केरोसिन कि कालाबाजारी करने वालों को हुई सजा।

Public Look 24 Team

जिला अस्पताल की लिफ्ट फिर अचानक हुई बंद , 20 मिनट तक फंसे रहे मरीजों के साथ उनके परिजन

Public Look 24 Team