32.1 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jun 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

55 देशी अवैध पिस्टल के साथ इंदौर क्राइम ब्रांच ने पकड़ी अवैध हथियार फैक्ट्री

Spread the love
इंदौर क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता मिली है, दरअसल खरगोन के आसपास के जंगल में बनी अवैध पिस्टल बनाने की फैक्ट्री के साथ 55 देसी कट्टे व पिस्टल इन्दौर क्राईम ब्रांच ने पकड़ी है, पंचायत चुनाव के पहले क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा, वहीं खरगोन जिले का एक सिकलीगर व जिला देवास के दो सप्लायर सहित तीन लोगों को पुलिस ने दबोचा।
कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि ऑर्गेनाइज क्राइम के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है, इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया के नेतृत्व में टीम ने गिरोह को पकड़ा जिसमें 55 अवैध देसी कट्टे व पिस्टल के साथ 11 जिंदा कारतूस जबकि इस कार्रवाई के दौरान ना सिर्फ पुलिस को आरोपी से अवैध हथियार मिले बल्कि खरगोन क्षेत्र के जंगलों में बनी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री भी पकड़ी गई है जहां पर अवैध हथियारों का निर्माण किए जा रहा था।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है, आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है, कमिश्नर हरिनारायणचारी ने बताया कि इंदौर के आसपास सिकलीगर लोगों की बड़ी आबादी है जिसमें लोग अवैध देसी कट्टे पिस्टल बनाने का काम करते हैं, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि अब तक की प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई को पुलिस ने अंजाम दिया है जिसमें 55 देसी कट्टे व पिस्टल के साथ 11 जिंदा कारतूस है।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार आरोपी इंदौर सीमावर्ती जिले इलाकों में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त का काम करते थे।
वहीं मध्यप्रदेश के साथ ही अन्य राज्यो में अवैध हथियारों की तस्करी करते हैं, अब पूलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही कि इन्होंने कहा कहा और किस किस को अवैध हथियार सप्लाय किये है, पूछताछ के बाद और भी कई नाम आने की आशंका जताई जा रही है।

Related posts

10 देशी कट्टे,5 पिस्टल सहित 5 खाली मैगजीन के साथ 3 आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल,राजपुर थाना प्रभारी की बड़ी कार्यवाही

Public Look 24 Team

शासकीय उचित मूल्य दुकान के खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध प्रशासन की गिरी गाज, एफआईआर दर्ज किया गोडाउन ध्वस्त

Public Look 24 Team

राजा पटेरिया की बढ़ी मुश्किलें, ADJ कोर्ट ने भी रद्द किया जमानत आवेदन

Public Look 24 Team