17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
शैक्षणिक

6 बजे के बाद दुकान खुले रखने पर 5 दुकानदारों पर एफआईआर<कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाना सुनिश्चित करें-जिला कलेक्टरकलेक्टर एवं एसपी लगातार कर रहे जिले का भ्रमण होम आईसोलेशन तोड़ने पर एफआईआर के दिये निर्देश

बुरहानपुर- जिले में कोरोना के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु गठित वीएसटी एवं एफएसटी दल विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे है। वहीं स्वयं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा लगातार हो रही कार्यवाहियों की मॉनीटरिंग के साथ-साथ सतत् रूप से जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे है। आज उन्होंने होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से नेपानगर क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने नागरिकजनो से चर्चा की।
     होम आईसोलेशन तोड़ने पर प्रभु जैसवाल एकता नगर पर एफआईआर दर्ज करने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने दो नये कंटेनमेंट एरिया बनाने के निर्देश दिये जिसमें व्यापारी कॉलोनी और ई टाइप शामिल हैं।
कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाना सुनिश्चित करें  
उन्होंने सख्त निर्देश दिये है कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी होम आइसोलेशन/होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन ना करें एवं उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध सख्ती के साथ कार्यवाही की जाए एवं लगातार निगरानी की जाए एवं क्षेत्र में कोई कोविड गाईड लाईन का उल्लघंन करता है तो नियमानुसार कार्यवाही करें एवं फीवर क्लिनिक में जांच हेतु आ रहे व्यक्तियों की सावधानी पूर्वक जाँच करने के निर्देश दिये।
लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर 5 दुकानदारों पर एफआईआर
     उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवायें। भ्रमण के दौरान उन्होंने पोषण पुनर्वास केन्द्र, नगर पालिका परिषद नेपानगर अंतर्गत साडा कॉलोनी ई टाइप, सी टाइप, मातापुर बाजार, वृंदावन कॉलोनी, मनोज टॉकीज चौराहा, शासकीय सामुदायिक हॉस्पिटल भवन, सात पायरी का  निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान 6 बजे के बाद दुकान खुली रखने पर 5 दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये है।
 इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दीपक चौहान, तहसीलदार श्री संुदरलाल ठाकुर, सीएमओ नेपानगर श्री राजेश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कलेक्टर कार्यालय से कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की टीम, पुलिस विभाग, उड़नदस्ता टीम जिले के नगरीय क्षेत्रों में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए रवाना हुई।

Related posts

बुरहानपुर जिला चिकित्सालय में बढ रही है चोरी की वारदातें , फिर मरीज के परिजन की अस्पताल से बाईक हुई चोरी

Public Look 24 Team

ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड के दिनों में हीटर जलाने तथा अन्य बिजली उपकरणों के लिए जान जोखिम में डालकर हो रही है बिजली चोरी,

Public Look 24 Team

मास्क पहनोगे या पीपीटी कीट कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों बचने के सीख देने के लिए यातायात पुलिस ने अपनायाअनोखा तरीका

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!