28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ थाने में दर्ज की शिकायत, फर्जी आंकड़े दिखाने वाले मुख्यमंत्री पर दर्ज हो प्रकरण

बुरहानपुर।आज जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह पर कोरोना में हुई मौत के आंकड़े छुपाने ओर उससे हुई मौत के लिए जिम्मेदार बताते हुए उन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई,इस मौके पर जिला अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी, प्रदेश सदस्य श्री राजेश भाई कोरावाला,अकील औलिया (प्रतिपक्ष नेता),ईस्माइल अंसारी,अमर यादव(ब्लॉक अध्यक्ष द्वय),डॉ. आरिफ बागवान(पार्षद)इकरामुद्दीन अंसारी,उबेद शेख,फहीम हाशमी,कमलेश शाह,दिनेश शर्मा,राजेश भगत,एवं प्रवक्ता अजय उदासीन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री रघुवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री सरकार चलाने में नाकाम साबित हुए है,उन्होंने इस प्रदेश की जनता की जान से काफी खिलवाड़ कर लिया है,हम पूरे प्रदेश में इस महामारी में हुई मौत के आंकड़े जमा कर रहे है,जिससे इनकी फर्जी सरकार की फर्जी चालों का पर्दाफाश होगा, उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी ऐसे छोटे मोटे प्रकरणों से डरने वाले नही है,उनके साथ पूरी कांग्रेस खड़ी है,ओर हर मोर्चे पर सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Related posts

कार्यकर्ताओं ने अपने परिश्रम से, खून-पसीने से भाजपा को सींचा -चिटनीस

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में 21 जून 2021 से कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान होगा प्रारंभ वैक्सीनेशन महाअभियान अंतर्गत 15 हजार नागरिकों को लगाया जायेगा सुरक्षा का टीका
व्यापक तैयारियाँ जारी

Public Look 24 Team

व्याख्याता के रूप में पदोन्नत होने पर प्रधानपाठक श्री चौधरी को दी विदाई।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!