28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन

अपने जीवन की रक्षा के लिए जडीबुटी का संरक्षण और संवर्धन करें- डाक्टर शर्मा

तुलसी, गिलोय, घृतकुमारी, दम बेल, अनेक औषधीय पौधों का किया वितरण

बुरहानपुर- पतंजलि योग समिति एवं युवा भारत जिला बुरहानपुर के संयुक्त तत्वावधान में ने बुधवार को आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिन जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया। बालाजी मंदिर परिसर में समारोह पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे आयुर्वेदाचार्य सतीश शर्मा ने जड़ी-बूटी दिवस के अवसर पर आह्वान किया कि सभी लोग अपने-अपने घरों में जड़ी-बूटी के पौधे जरूर लगाएं और योग को अपनी दिनचर्या में अपनाए। अपने जीवन की रक्षा के लिए हम जड़ी बूटियों का संरक्षण और संवर्धन करें। यदि आप जड़ी-बूटियों का संरक्षण नहीं करेंगे, योग नहीं करेंगे तो फिर आपका शरीर बीमारियों का घर बन जाएगा।

महिला पतंजलि समिति की ओर से डाक्टर मेघा पाटिल ने योग आयुर्वेद सबंधी विचार साझा करते हुए सभी को अपने दिनचर्या में शामिल करने के लिए संकल्प दिलाया.

युवा भारत के जिला प्रभारी श्री मनोज कानुगो ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण वर्तमान युग के धनवंतरि हैं। उन्होंने उनके जन्मदिन पर उनके दीर्घायु की कामना की। उन्होंने पौधरोपण के महत्व एवं खासकर जनसामान्य के लिए जड़ी बूटी के ज्ञान एवं उसको रोपने, उगाने व संरक्षित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। तुलसी, गिलोय,घृतकुमारी, दम बेल आदि के पौधे वितरण के बाद शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि करूणा भट्ट, डाक्टर रजनी दीदी, मुकेश मिश्रा, मनोज कानुगो, मेघा पाटिल, पतंजलि योग समिति के जिला सह प्रभारी विजय महाजन उपस्थित थे|

Related posts

उच्‍च न्‍यायालय म.प्र. के न्‍यायमूर्ति संचालक लोक अभियोजन म.प्र. ने किया अभियोजन कार्यालय भोपाल का निरीक्षण, अभियोजन अधिकारियों एवं कर्मचारियो को कोरोना से बचाव के साथ साथ दायित्‍व निर्वहन हेतु किया मार्गदर्शित

Public Look 24 Team

नाईस टु इंडिया, टी.सी.सी, सन शाईन नाम से फर्जी कम्पनियां बनाकर लोगों से लाखों रुपयों की ठगी करने वाले मास्टर माइंड जीशान सहित अन्य आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Public Look 24 Team

एक एक्सक्लूसिव स्टोरी मिशन हज और उमराह के लिए समर्पित हैं पंधाना के हाजी सुल्तान

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!