25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

ताप्ती नदी के छोटे पुल पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन प्रतिबंधितगहरे जलभराव में ना जायें, प्रशासन का सहयोग करते हुए विधिवत रूप से विसर्जन करें-कलेक्टर श्री सिंह
दो दिवसीय रेड अलर्ट जारी

बुरहानपुर- जैसे कि आप सभी जानते है कि बारिश के मौसम के कारण घाटों पर जलभराव अधिक मात्रा में है। प्राप्त जानकारी अनुसार जल भराव अधिक होने से बैतूल जिले में स्थित डेम से गत दिवस गेट खोलकर 57 क्यूमेक्स (क्यूबिक मीटर/सेकण्ड) पानी छोड़ा गया है। जिससे बुरहानपुर जिले में ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है।
ताप्ती नदी के जलस्तर बढ़ने की संभावना को देखते हुए शहर के विभिन्न घाटों पर एवं जलभराव वाले स्थानों पर सावधानी बरतने की आवश्यकता है। जनसामान्य के बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए दो दिवसीय रेड अलर्ट जारी किया जाता है कि अधिक जल स्तर वाले स्थानों पर जाने से बचें एवं बचाव की आवश्यक जानकारी रखें।  
छोटे पुल पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन प्रतिबंधित
जिले के ताप्ती नदी के छोटे पुल पर जल स्तर अधिक होने के कारण गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। अतः जिले के चिन्हित स्थानों पर जारी दिशा-निर्देशानुसार विधिवत रूप से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाये। बचाव एवं सुरक्षा की दृष्टि से  विसर्जन स्थलों पर होमगार्ड की रेस्क्यू टीम, पुलिस जवान एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण तैनात रहेंगे।

Related posts

मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग आरक्षण के संबंध में भाजपा कांग्रेस के बीच चल रही है नूरा कुश्ती –
श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में भगवान सहस्रबाहु की जयंती समाजजनों द्वारा बडे ही हर्षोउल्लास के साथ मनाई नवीन मंगल भवन का शुभारंभ हुआ

Public Look 24 Team

शासकीय जमीन की फर्जी रजिस्ट्री् कर शासन के साथ धोखाधडी करने वाले आरोपियों को 05-05 साल का कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!