25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में आचार संहिता व कोरोना गाइड लाइन के तहत होगा नवदुर्गा विसर्जन, डीजे साउंड व जुलूस रहेंगे प्रतिबंधित।

कल से शुरू होने वाले नौदुर्गा विसर्जन पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारी कर ली है। राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश व कोरोना गाइड लाइन को देखते हुए इस वर्ष भी डीजे साउंड, जुलूस, चल-समारोह, अखाड़े आदि को प्रतिबंधित किया गया है।
पुलिस ने प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु रुट-मेप तैयार किया है।जो इस प्रकार है-
(1) लालबाग क्षेत्र की प्रतिमाएं सिंधी बस्ती चौराहा-संयुक्त कार्यालय – रेणुका मंदिर होते हुए सीधे हतनूर पूल को जाएगी।
(2) गणपतिनाका क्षेत्र की प्रतिमाएं मटका बाजार- सुभाष चौक-गाँधी चौक- फूल चौक-कारंज बाज़ार- चकला तिराहा होते हुए राजघाट जाएगी।
(3) शिकारपूरा क्षेत्र की प्रतिमाएं पांडुमल चौक-बाई साहब की हवेली-चकला तिराहा होते हुए राजघाट जाएगी।
(4) कोतवाली क्षेत्र की प्रतिमाएं सुभाष चौक- गाँधी चौक- फूल चौक- कारंज बाज़ार- चकला तिराहा होते हुए राजघाट जाएगी। वहीं शनवारा तरफ की प्रतिमाएं जयस्तंभ- शिवकुमार प्रतिमा- कमल चौक- पांडुमल चौक -बाई साहब की हवेली- चकला तिराहा होते हुए राजघाट को जाएगी।
सभी विसर्जन स्थलों पर पुलिस होमगार्ड का तैराक दल तैनात रहेगा। विसर्जन व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस बल की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।

Related posts

मालवी बोली के संरक्षण हेतु प्रयास रत है मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य अकादमी*

Public Look 24 Team

शिक्षा शिक्षार्थी शिक्षालय और शिक्षक की भूमिका पर शैक्षिक संगोष्ठी संपन्न अधिवेशन में हजारों की संख्या में शिक्षक हुए शामिल

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 10 अप्रैल का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में कोरोना संक्रमण के कितने एक्टिव केस बचे हैं?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले में किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!