28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

ऐतिहासिक लालबाग के कुंडी भंडारा में लगी लिफ्ट अचानक हुई खराब, लिफ्ट में फंसे नगर निगम के दो कर्मचारी,घटना के बाद लिफ्ट को आम पर्यटकों के लिए किया बंद

बुरहानपुर- लालबाग के कुंडी भंडारा में लगी लिफ्ट खराब होने से नगर निगम के दो कर्मचारी इसमें फंस गए। करीब 20 मीनट तक कर्मचारी लिफ्ट में ही फंसे रहे। बाद में धीरे-धीरे लिफ्ट को उपक कर कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। तकनिकी कारणों से लिफ्ट ज्यादा गर्म हो गई थी और बंद हो गई। इस घटना के बाद लिफ्ट को आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया।
शनिवार को साल का पहला दिन था, इस कारण सुबह से ही यहां पर्यटकों की भीड़ लग गई थी। भीड़भाड़ के कारण लिफ्ट लगातार चलती रही। इसी कारण वह गर्म हाे गई। शनिवार दोपहर 2.30 बजे नगर निगम के कर्मचारी योगेश महाजन और जियालाल लिफ्ट से उपर आ रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही लिफ्ट रूक गई। दोनों डर गए और शोर मचाया। जिसके बाद कर्मचारी और पर्यटक वहां जमा हो गए। करीब 20 मीनट लिफ्ट को ठंडा होने दिया, इसके बाद कर्मचारियों को उपर निकाला गया। जमीन के करीब 60 फीट नीचे लिफ्ट से लोगों को लाया ले जाया जाता है। विश्व की एकमात्र जीवित भूमिगत जलसंरचना को देखने के लिए देशभर से लोग आते है। लेकिन इसका रखरखाव सही ढंग से नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां आए कुछ पर्यटकों ने कहा वह पहले भी यहां आ चुके है, लेकिन अक्सर कर्मचारी लिफ्ट गर्म होने के कारण बंद करने की बात कहते है। आज भी जब वह लिफ्ट से नीचे जाना चाहते थे, तो कर्मचारियों ने बताया लिफ्ट खराब हो गई है।

Related posts

महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपीगण पूर्व पार्षद कलीम पहलवान एवं पूर्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मेहमूद अंसारी की अग्रिम जमानत न्यायालय ने की निरस्त, अतिरिक्त लोक अभियोजक ने ली आपत्ति

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 29 अप्रैल का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले में किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team

एसिड पीड़ित महिलाओं एवं आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!