27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में अवैध वसूली के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार,बायो डीजल पंप संचालक से बीस लाख रुपये मांगने का आरोप

बुरहानपुर। अवैध वसूली, मारपीट और धमकाने के आरोप में निंबोला पुलिस ने कांग्रेस नेता विनोद मोरे निवासी इंदिरा कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराआें में केस दर्ज कर देर शाम न्यायालय में पेश किया गया। विनोद मोरे वर्तमान में कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हैं। उन पर पेट्रोल पंप संचालक ने बीस लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। इसकी ऑडियो रिकार्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध कराई गई है।
ग्राम झिरी में बायो डीजल पंप चलाने वाले मदन लाल चौधरी ने निंबोला पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में बताया था कि उन्होंने शासन से अनुमति लेने के बाद विधिवत बायो डीजल पंप का संचालन शुरू किया है। गुरुवार को कांग्रेस नेता विनोद मोरे पंप पर पहुंचे और इसे अवैध बताते हुए बीस लाख रुपये की मांग की। रुपये देने से इनकार करने पर मोरे ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की। वहां मौजूद मदन लाल के मित्र पंकज पलोड ने बीच बचाव कर छुड़वाया। इसके बाद विनोद मोरे ने उनके केबिन में बैठकर करीब पच्चीस मिनट बात की। जिसका वीडियो भी पंकज पलोड द्वारा बनाया गया है। मदनलाल के मुताबिक मारपीट में उसके पेट में चोट आई है। शिकायत की जांच के बाद निंबोला पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया।
कांग्रेस पर लग चुके कई दाग
बीते छह माह में कांग्रेस के कई नेताओं पर दाग लग चुके हैं। इसके साथ ही जिले में फिलहाल कोई अध्यक्ष भी नहीं है। जिससे कांग्रेस की जनता के बीच छवि धूमिल हुई है। पूर्व में एक कांग्रेस नेत्री द्वारा कांग्रेस नेता पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया गया था। इसके बाद कांग्रेस के एक नेता व एक पूर्व पार्षद के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज हो चुका है। कांग्रेस के एक पूर्व विधायक के बेटे पर भी सरकारी जमीन का अवैध रूप से किराया वसूलने पर प्रकरण दर्ज हो चुका है। अब एक ओर कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी ने पार्टी को पूरी तरह रसातल में पहुंचा दिया है।

Related posts

सांस्कृतिक नगरी इंदौर में ह्रदय दृश्यम समारोह ने ऊंचे मुकाम पर रहा -कलाकार श्री राहुल शर्मा ने संतूर वादन किया

Public Look 24 Team

आपसी विवाद में शिक्षकों में चले लठ्ठ, एक शिक्षक हुआ घायल, अस्पताल लेकर पहुँचे परिजन

Public Look 24 Team

14 मई का कोरोना हेल्थ बुलेटिन….हरदा जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू 24 मई तक बढ़ाया गया…….54 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 382 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!