33.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Mar 21, 2025
Public Look
बुरहानपुर जिलामध्यप्रदेशमनोरंजनशैक्षणिकसंगठन/ समिति/ संघसोशल सर्विसेसस्पेशल/ विशेष

बुरहानपुर जिले में रोटरी क्लब द्वारा अद्भुत एवं आश्चर्यचकित करने वाला अभूतपूर्व कार्यक्रम “पावर आफ हिप्नोसीस” का किया आयोजन

Spread the love

सामाजिक सरोकार में सदैव आगे रहने वाले रोटरी क्लब द्वारा बुरहानपुर जिले में नित नए कार्यक्रम करके सामाजिक चेतना जागने का कार्य किया जा रहा है‌। इसी श्रृंखला में बच्चों की बेहतरीन परवरिश सुनिश्चित करने के लिए बच्चों के अवचेतन मन का उपयोग करके उन्हें कैसे प्रभावित कर सके तथा उनके जीवन में सकारात्मकता का उपयोग करके उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित कर सके इस उद्देश्य से रोटरी क्लब बुरहानपुर द्वारा स्थानीय परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में “पावर आफ हिप्नोसीस” अभूतपूर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें पूणे के हिप्नोटिस्ट एंड काउंसलर नवनाथ गायकवाड़ द्वारा हिप्नोटाइज तकनीकों का उपयोग करके बच्चों के व्यवहार को सकारात्मक रूप से बदलने के लिए माता-पिता को विशेष ट्रेनिंग दी ।
अद्भुत और आश्चर्यचकित कर देने वाले इस कार्यक्रम में गायकवाड द्वारा मंच पर एक साथ 10 से 12 पुरुष एवं महिलाओं को एक ही समय में सम्मोहित कर उन्हें नकारात्मक एवं सकारात्मक आदेश देने पर क्या प्रभाव पड़ता है इसका जीवंत चित्रण किया।

मंच पर इन लोगों को बैठाकर कश्मीर की सैर कराई जहां कश्मीर की सर्दियों ने इनके शरीर में ठिठुरन उत्पन्न कर दी थी। करेले के रूप में मीठी ककडी खिलवाई, वही इन लोगों द्वारा ने देश सेवा को जज्बा मानकर देश की रक्षा के लिए फौजी बनकर दुश्मनों पर गोलियां, गोला बारूद बरसाया। लता दीदी ने ,”ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी” गीत गाकर देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों के लिए देश के नागरिकों के नाम एक संदेश दिया।

मंच पर सम्मोहित पुरुषों को 2 साल के बालक से लेकर युवावस्था तक मानसिक रूप से परिवर्तित कर उनकी पुरानी यादों को पुनर्जीवित कर दिया था वह अपने बाल्य काल में जाकर उसी समय की हरकतें करने लगे थे।
मंच पर इन पुरुष महिलाओं जिस प्रकार सकारात्मक एवं नकारात्मक आदेश देते थे उसी प्रकार उनका व्यवहार बदल जाता था।

1 लीटर की पानी की बोतल उठाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा

इन सभी सम्मोहित पुरुषों को वजन उठाने के लिए कहा गया तो किसी से भी वजन नहीं उठ पाया । वही 1 लीटर की पानी की बोतल उठाने के लिए भी काफी मशक्कत करना पड़ी परंतु पानी की बोतल को हिला भी नहीं पाए‌।

सम्मोहित कर एक अंक को भुला दिया

मंच पर बैठी महिला को सम्मोहित कर उनके मस्तिष्क से 6 नंबर का अंक हटा दिया गया जब महिला से उनके हाथों की उंगलियां गिनवाई तो महिला ने 6 अंक को भूलकर दोनों हाथों की उंगलियां 11 गिनी । गायकवाड़ के अनुसार हम बच्चों को भी जैसा बोलते हैं वह उसी प्रकार का आचरण एवं अनुसरण करते हैं इसलिए बच्चों को हमेशा पॉजिटिव बातें सीखने आप जैसा सिखाओगे भी जीवन में वैसा ही करेंगे और उनके अंतर्मन में वही बात हमेशा के लिए बैठ जाएगी।


इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों सहित रोटरी क्लब अध्यक्ष रोट. चैतन्य मुंशी, सचिव जे.पी. लखोटिया, प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक सलूजा, संतोष महाजन, संतोष सिंह ठाकुर, मुफ्फजल बोहरा, गेंदालाल प्रजापति,प्रवीण चपोरकर, जगदीश गुप्ता, विजय मिहानी, विशाल पटेल, सन्दीप सकलकर, सम्यक् जैन, आरिफ़ ख़ानबहादुर, अंकित शाह, संदेश जैन, रवि बूटे, प्रियंक भंडारी सहित बड़ी संख्या में रोटरी क्लब के पदाधिकारियों सहित सदस्य परिवार सहित उपस्थित थे।

Related posts

बुरहानपुर जिले में अमेरिका से आकर लोकतंत्र के महापर्व पर निभाया अपना फर्ज ,100 वर्षीय मतदाता श्री जमशेद खान एवं 82 वर्षीय मतदाता श्रीमति द्रोपदाबाई ने मतदान केन्द्र पहुँचकर किया मतदान

Public Look 24 Team

बुरहानपुर में आज आयोजित होने वाले मुमताज महल फेस्टिवल के मुशायरे में अंतरराष्ट्रीय मशहूर डीजे साहिबा की शिरकत

Public Look 24 Team

माझा परिवार और माझी होळी‘‘ होळी त्यौहार वर परिवार मध्ये खुशियाँ आना…….कोरोना नाही

Public Look 24 Team