23.7 C
Madhya Pradesh
Sunday, Sep 8, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

क्या वार्षिक परीक्षाएँ विद्यार्थियों में फोबिया या डर प्रमुख कारण है ?


बुरहानपुर- शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बालिका छात्रावास जिला बुरहानपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ ! इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अधिवक्ता संघ बुरहानपुर के अध्यक्ष यूनुस पटेल ,जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला न्यायालय बुरहानपुर जयदेव माणिक एवं वरिष्ठ समाज सेवी पी एल वी परामर्श दाता व् जायंट्स फेडरेशन 7 के यूनिट डायरेक्टर महेंद्र जैन मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित थे l कार्यशाला को संबोधित करते हुए युनुस पटेल ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर अपने विचार व्यक्त किए ! मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी आवश्यक है ! परीक्षा के समय होने वाले तनाव ,चिंता और डर को दूर करने के लिए मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का स्वस्थ होना अति आवश्यक है !
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर के जिला विधिक सहायता अधिकारी जयदेव मानिक ने कहा की छात्राओं में छात्रावास के वातावरण के अनुसार सकारात्मक रहते हुए असफलता को चुनौती मानकर कोशिश करते रहने के लिए प्रेरित किया गया ! आपने कहा की आपकी यही कोशिश आपको परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता का प्रमुख कारण बनेगी l
वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र जैन ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की वार्षिक परीक्षा युवाओ में फोबिया या परीक्षा का डर क्या प्रमुख कारण है वर्तमान में परीक्षा के तनाव को लेकर अध्यनरत बालिकाओं से कहा की सकारात्मक सोच एवं सकारात्मक दृष्टिकोण मानसिक तनाव दूर करने में सहायक सिद्ध होता है l भगवान परीक्षा उसी की लेता है जो परीक्षा देने लायक होता है l जितनी बार जो परीक्षा देगा उतना वह सोने की तरह दमककर निखरेगा l छात्राओं से कहा की छात्राए स्वयं की शक्ति को पहचाने और हौसला बनाए रखे तथा आगे बढ़ने की काबिलियत की सोच रखे l इसी कड़ी में सामाजिक न्याय विभाग ममता फाउंडेशन (यूनिसेफ )समन्वयक के पद पर कार्यरत कु. हर्षलता चौहान के द्वारा “बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ “के तहत छात्राओं को मनोबल बढ़ाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देते हुए ,शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य स्वस्थ रहने के लिए कहा गया ! मनकक्ष प्रभारी जिला चिकित्सालय मैं कार्यरत सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड के द्वारा परीक्षा के तनाव, डर के कारण का पता लगाते हुए ,परीक्षा के डर पर विजय प्राप्त करने के उपाय बताए गए ! शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के महत्व के बारे में बताया ! किसी भी प्रकार के तनाव से बचने के लिए आत्मविश्वास को बनाए रखने के लिए “मनहित एप “एवं” टेली मानस स्वास्थ्य सेवाओं (24 घंटे निशुल्क स्वास्थ्य सेवा टोल फ्री नंबर 14416) के बारे में बताया गया ! “मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर कुमारी प्रमिला जाधव नर्सिंग ऑफिसर मनकक्ष विभाग जिला चिकित्सालय बुरहानपुर एवं छात्रावास में निवासरत छात्राएं उपस्थित रही ! उपरोक्त जानकारी जिला चिकित्सालय मनकक्ष प्रभारी सीमा डेविड ने दी l

Related posts

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त, रहना होगा जेल में

Public Look 24 Team

संत रविदास जयंती कार्यक्रम आयोजित किए जाने के दिए निर्देश

Public Look 24 Team

2024 का यह चुनाव नीति, नियत, निष्ठा और निर्णय पर विश्वास का चुनाव रहा है, मप्र ने 29 की 29 सीटें जीती-अर्चना चिटनिस

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!