27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023-24

विधानसभा आम निर्वाचन-2023’’यूथ वोटर फेस्टिवल’’ का आयोजन आज 27 अक्टूबर को शा सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर में


बुरहानपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर में आज 27 अक्टूबर, 2023 को ’’यूथ वोटर फेस्टिवल’’ का आयोजन किया जा रहा है। यह फेस्टिवल प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित रहेगा। कार्यक्रम में खो-खो, व्हालीबॉल, वॉल पेटिंग, निबंध लेखन, वाद-विवाद, स्लोगन, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, कब्बडी, शतरंज इत्यादि प्रतियोगितायें आयोजित रहेगी।
विदित है कि विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र नेपानगर-179 एवं विधानसभा क्षेत्र बुरहानपुर-180 में 17 नवम्बर, 2023 को मतदान संपन्न होना है। जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं तथा अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य सतत् रूप से जारी है।

Related posts

बुरहानपुर जिले में खकनार जनपद अध्यक्ष पूजा दादू ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Public Look 24 Team

नाबालिक के साथ छेडछाड करने वाले आरोपीगण को 05-05 व का सश्रम कारावास व जुर्माने से दण्डित किया

Public Look 24 Team

Aadhar E-KYC: 23 लाख पेंशनरों का समग्र पोर्टल पर नहीं हुआ आधार ई- केवायसी, पांच माह पहले शुरू हुआ था अभियान।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!