37.4 C
Madhya Pradesh
Sunday, Apr 27, 2025
Public Look
शैक्षणिक

BEING GOOD समूह द्वारा दूसरी बार रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, आइए रक्तदान कीजिए,जीवनदान दीजिए।

Spread the love

सनावद। CA अंकित माहेश्वरी और आयुषी राठी ने बताया कि, BEING GOOD समूह द्वारा लगातार जून माह में दूसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस समूह में मुख्य रूप से दायित्व निभाने वाले एवं आयोजक CA अंकित जी माहेश्वरी और आयुषी जी राठी एवं समूह के अन्य सदस्यों अदिती राठी, जिला देवास से विपिन सोमानी , जिला शाजापुर से केशव रायकवार ,भूपेंद्र भलावी , समीक्षा जैन एवं अश्विनी छलोत्रे सनावद के शुभ प्रयासों से इस समूह द्वारा दूसरे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन आज दिनांक 23 जून 2021 को गुर्जर छात्रावास कन्याशाला के सामने तहसील सनावद जिला खरगोन में किया गया। इसके पूर्व दिनांक 19 जून 2021 को नालंदा परिसर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय रविन्द्र नाथ टैगोर मार्ग इंदौर पर रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया था। सनावद में आयोजित इस रक्तदान शिविर में राठी शॉपिंग सेंटर सनावद के प्रोप्राइटर श्री रमेशचन्द्र राठी का भी मुख्य रूप से सहयोग रहा है। इस शिविर का आयोजन मुख्य रूप से कोविड 19 की महामारी के चलते , पीड़ित रोगियों को समय पर रक्त की उपलब्धता के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए किया गया है। सर्वप्रथम श्रीमती खुशबु माहेश्वरी, श्री राजुल माहेश्वरी, देवांशी जोशी, सौरभ पचोरे, शिवम् राठौर, राहुल बेसवा,संतोष पाल, अखिलेश जैन, जीतेन्द्र पटेल, निखिल जाखेटिया ,योगिता जायसवाल सहित अन्य ने अपना रक्तदान किया और विशेषकर महिलाओं ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
रक्तदान के बाद ,रक्तदाताओं द्वारा दान किया गया रक्त सरकारी अस्पताल जिला खरगोन में सेवा कार्यों के लिए भेजा जाएगा।
इस रक्तदान शिविर में 40 से अधिक रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से राष्ट्र सेवा की भावना से रक्तदान किया।रक्तदान शिविर के वक्त कोरोना गाइडलाइंस मास्क,सैनिटाइजर,एवं सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पूर्णरूपेण पालन किया गया।
रक्तदान के बाद रक्तदाताओं को स्वल्पाहार , प्रमाण पत्र एवं पर्यावरण के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए तुलसी जी के पौधे भी धन्यवाद स्वरूप वितरित किए गए।

https://youtube.com/shorts/tHTEDw6Q3j0?feature=share

Related posts

पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के बेतहाशा बढते दामों के विरोध में शिवसेना ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Public Look 24 Team

देश की पहली ऐसी केंद्र सरकार जिसने पिछड़ावर्ग को महत्व दिया -लधवे*

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में यातायात पुलिस द्वारा की जा रही स्कूल बसों की रेगुलर चैकिंग, बसों में इमरजेंसी गेट, फायर एक्सटिंग्विशर, फर्स्ट एड बॉक्स, डॉक्यूमेंट्स आदि का किया निरीक्षण

Public Look 24 Team