27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
भोपाल मध्यप्रदेश शैक्षणिक स्पेशल/ विशेष

मध्यप्रदेश के 23 जिलों की स्कूलों में मध्यान्ह भोजन में बडा गडबडझाला, गर्मियों की छुट्टियों में नाना- नानी और दादा दादी के घर छुट्टियाँ मना रहे है फिरभी बांट दिया गया मिड-डे मील, पोर्टल पर भी जानकारी की अपलोड,

केंद्र सरकार की एजेंसी की सक्रियता से मध्य प्रदेश में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. दरअसल, समर वैकेशन में भी मध्य प्रदेश में भोपाल सहित 23 जिलों में मध्यान्ह भोजन का वितरण जारी है. जिम्मेदारों की हिम्मत देखिए कि उन्होंने भोजन वितरण की फर्जी जानकारी मॉनिटरिंग सिस्टम पोर्टल पर भी दर्ज कर दी. अब मामला सामने आने के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की तैयारी की गई है.

बता दें, प्रधानमंत्री पोषण कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का वितरण बच्चों में किया जाता है. हालांकि वर्तमान में स्कूलों में परीक्षाओं के बाद गर्मी के अवकाश जारी है. बावजूद प्रदेश के 23 जिले ऐसे हैं कि जहां जिम्मेदारों ने समर वैकेशन में भी मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जा रहा है. 

23 जिलों के स्कूलों में 1 मई से 15 जून तक मध्यान्ह भोजन का वितरण करने की जानकारी ऑटोमेटिव मॉनीटरिंग सिस्टम पोर्टल पर दर्ज की जा रही है. पोर्टल की मॉनीटरिंग कर रहे अधिकारियों की नजर जब इस फर्जीवाड़े पर पड़ी तो उन्होंने 23 जिलों के स्कूलों में पदस्थ जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिख दिया.

इन जिलों के स्कूलों में फर्जीवाड़ा
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के राज्य समन्वयक मनोज पुष्प के अनुसार प्रदेश के सागर, सिवनी, शहडोल, श्योपुर, शिवपुरी, बड़वाही, सतना, रायसेन, भिंड, गुना, जबलपुर, आगर मालवा, झाबुआ, टीकमगढ़, मंडला, मंदसौर, बालाघाट, बैतूल, भोपाल, डिंडौरी, नरसिंहपुर, रतलाम जिलों के स्कूलों में अवकाश अवधि के दौरान मध्यान्ह भोजन वितरण किया गया है.

केंद्र सरकार की एजेंसी ने पकड़ा मामला
अवकाश अवधि के दौरान स्कूलों में बच्चों को मध्यान्ह भोजन वितरण करने की जानकारी मॉनीटरिंग पोर्टल पर दर्ज की जा रही थी. इसकी खबर मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग को नहीं लगी. इस फर्जीवाड़े को केन्द्र सरकार की मॉनीटरिंग एजेंसी ने पकड़ा और मप्र स्कूल शिक्षा विभाग को जानकारी दी. 

इसके बाद प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के राज्य समन्वयक एक्शन में आए और आनन फानन में 23 जिलों में हो रहे फर्जीवाड़े पर कार्रवाई करने की तैयारी की गई. बताया जा रहा है फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अब शाला प्रभारियों के खिलाफ  कार्रवाई जाएगी. इसके लिए प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के राज्य समन्वयक मनोज पुष्प ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखा है.

साभार एबीपी न्यूज

प्रतीकात्मक छायाचित्र

Related posts

न्यू सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल सारोला के 3 विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय में चयन होने पर किया सम्मान, नवोदय विद्यालय की टाॅप 10 की सूची में शामिल होकर विद्यार्थियों ने किया शाला का नाम रौशन

Public Look 24 Team

महाराष्ट्रीय ब्राह्मण महिला मंडल का हल्दी कुमकुम कार्यक्रम संपन्न

Public Look 24 Team

बुरहानपुर आयुर्वेद महाविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्थाओं व अन्य समस्याओं को लेकर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस ने विद्यार्थियों को संग ले आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे से की भेंट

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!