21.7 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश स्पेशल/ विशेष

बुरहानपुर जिला प्रशासन ने जन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एवं राजकोट घटना को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में हुई फिर बड़ी कार्यवाही, पाकिजा मॉल पर भी अफसरों की कार्रवाई, फायर उपकरण नहीं मिलने पर 24 घंटे के किया मॉल बंद

पाकिजा मॉल पर भी अफसरों की कार्रवाई, फायर उपकरण नहीं मिलने पर मॉल किया बंद

बुरहानपुर- जिला प्रशासन ने जन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एवं राजकोट घटना को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में हुई फिर बडी कार्यवाही, पाकिजा मॉल में भी दो बार आगजनी की घटना होने के बाद भी मॉल में फायर उपकरण पर्याप्त मात्रा में नहीं मिले। फायर सुरक्षा के इंतजाम कम होने पर एसडीएम ने मॉल को 24 घंटे के लिए बंद करवा दिया गया। अफसरों की जांच में पाकिजा मॉल प्रबंधन एकदम स्तब्ध हो गया ।

अग्निशामक यंत्र पर्याप्त में नहीं होने के साथ अन्य खामियां मिलने पर अफसरों ने फटकार लगाते हुए मॉल को फायर ऑडिट के दौरान मिली खामियों को ठीक नहीं करने तक बंद रखने के निर्देश दिए। जिसके बाद अफसर मंडी बाजार क्षेत्र में अन्य मॉल, मार्ट पर जांच करने के लिए पहुंचे।

Related posts

बुरहानपुर जिले में महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को मा.न्यायालय नेपानगर द्वारा 01 वर्ष का सश्रम कारावास कुल 03 हजार रू के अर्थदंड से दंडित किया।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के बाकड़ी वनचौकी की डकैती में शामिल 32 हज़ार के ईनामी बदमाश हेमा मेघवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार। हेमा डकैती सहित 6 अपराधों में भी है आरोपी।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में वीर दुर्गादास राठौर की 386 वीं जयंती मनाई:समाज के युवा अध्यक्ष विजय राठौर बोले- वे पराक्रमी योद्धा थे

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!